अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य
दो किलो गांजा एवं बाईक सहित आरोपी गिरफ्तार

भिण्ड। गोरमी थाना क्षेत्रांतर्गत गोरमी-मेहगांव मार्ग ग्राम प्रतापपुरा मोड से पुलिस ने एक व्यक्ति को 2.35 किलोग्राम गांजा एवं बाईक सहित गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार शनिवार-रविवार की रात्रि में गोरमी थाना पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना मिली एक व्यक्ति गोरमी-मेहगांव रोड स्थित प्रतापपुरा मोड पर गांजा बेचने की फिराक में खडा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। जिसे पुलिस ने घेराबंदी कर पकड लिया और उसके कब्जे से 2.35 किलोग्राम गांजा एवं लाल रंग की अपाचे मोटर साइकिल बरामद की है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम विनय पुत्र मुन्नी राजावत उम्र 35 साल निवासी ग्राम पचैरा, थाना पावई बताया है।




