No Slide Found In Slider.
धर्मब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्रीमद् भागवत कथा श्रवण करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह 

भिण्ड। मौ क्षेत्र के ग्राम तुकेड़ा के ताल वाले हनुमान मन्दिर परिसर में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन रविवार को मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं लहार से कांग्रेस विधायक डॉ. गोविन्द सिंह सम्मलित हुए और व्यासपीठ से कथवाचक पं. दाऊदयाल शास्त्री से आशीर्वाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य केशव देसाई, रेखा बसेडिय़ा, डॉ. धर्मवीर दिनकर, आशीष गुर्जर भी डॉ. गोविन्द सिंह के साथ कथा में सम्मलित हुए। कथा  13 मई तक दोपहर 11 बजे से शाम पांच बजे तक प्रतिदिन कथा वाचक व्यास पं. दाऊदयाल शास्त्री श्रीधाम बृन्दावन के श्रीमुख से संगीतमयी कथा चलेगी। श्रीमद् भागवत कथा के आयोजक परीक्षत रामनरेश सिंह, मांगसिंह, सत्येन्द्र सिंह तोमर परिवार ने समस्त ग्राम, अंचल वासियों से इस धार्मिक कार्यक्रम में सपरिवार सम्मलित होकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

a

Related Articles

Back to top button