No Slide Found In Slider.
अपराधब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अवैध हथियार एवं कारतूस सहित तस्कर गिरफ्तार

स्थानीय स्तर पर विक्रय के लिए लाए गए 15 अवैध हथियार जब्त

भिण्ड। जिले में अवैध हथियारों के कारोबार के खिलाफ किए जा रहे अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात अमायन थाना पुलिस ने अवैध हथियार एवं कारतूस सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात अमायन थाना प्रभारी सुनील सिकरवार को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्राम गौरई निवासी बिहारी चौहान अवैध हथियारों की तस्करी करता है। वह ग्राम खैरोली मोड़ पर अवैध हथियार लिए खड़ा है। सूचना पर थाना प्रभारी मय पुलिस बल के मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर वहां खड़े एक व्यक्ति ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस द्वारा दबोच लिया गया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम रामगोपाल उर्फ बिहारी चौहान पुत्र अहिवरन सिंह चौहान उम्र 20 साल निवासी ग्राम गोरई थाना रौन बताया।

पुलिस ने उसके प्लास्टिक के थैले की तलाशी ली तो उसमें बड़ी मात्रा में अवैध हथियार एवं एम्यूनिशन पाया गया। जिसमें 4 देसी पिस्टल, दो रिवाल्वर, एक 315 बोर की अधिया, 315 बोर के 7 कट्टे, 12 बोर का एक कट्टा सहित कुल 15 अवैध हथियार एवं कई कारतूस जब्त किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना अमायन में धारा 25(1-बी)(ए), 3/5, 26/27 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। एसपी के अनुसार आरोपी उक्त हथियार एवं कारतूस को स्थानीय बदमाशों को विक्रय करने हेतु लाया था। इस कारोबार में और कौन-कौन संलिप्त है तथा आरोपी यह कारोबार कब से कर रहा है तथा पूर्व में इसने किसे अवैध हथियार विक्रय किए हैं आदि जानकारी प्राप्त की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस आरोपी की अवैध हथियारों से फायर कर दहशत फैलाना, मादक पदार्थ की तस्करी एवं अपहरण जैसे संगीन अपराधों में संलिप्तता रही है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमायन सुनील सिकरवार, सउनि कमल सिंह परमार, प्रधान आरक्षक योगेश कुमार, अरुण बोहरे, आरक्षक मनोज कुमार, राजकुमार लोधी, जगत सिंह भदौरिया, जीतू यादव की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button