No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

संतों के साथ स्नेह यात्रा लहार पहुंची

सौहार्द जगाने संतों ने किया जनता से संवाद

भिण्ड। मप्र जन अभियान परिषद द्वारा समाज में प्रेम सौहार्द तथा समरसता का भाव जगाने हेतु स्नेह यात्रा विकास खण्ड लहार के ग्रामों पहुंची। यह यात्रा पूरे प्रदेश के सभी विकास खण्डों में एक साथ शुरू हुई है। गुरुवार को लहार क्षेत्र में स्नेह यात्रा में साधु संत समाज ने आध्यात्म के रास्ते समाज मे शांति, प्यार और सौहार्द का वातावरण निर्मित करने के लिए संवाद किया तथा सामाजिक एकता के संदर्भ में उपस्थित जन समुदाय को मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
मप्र जन अभियान परिषद द्वारा समाज में प्रेम, सौहार्द तथा समरसता का भाव जगाने हेतु यात्रा का नेतृत्व स्वामी वेदतत्वानंद द्वारा किया जा रहा है। यह यात्रा लहार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत अखदेवा से प्रारंभ होकर चोरई, चिरुली, असवार, करयावली, असवार, जैतपुरा, मसेरन, लहार नगर, मेहरा बुजुर्ग, काथा, रहावली उवारी, जमुहा में यात्रा का प्रवेश हुआ। प्रत्येक ग्राम में स्वामीजी द्वारा समाज जनों के मध्य रक्षा सूत्र का बंधन किया गया। स्वामीजी द्वारा धर्म शास्त्रों के आधार पर भारत के सामाजिक सांस्कृतिक विरासत तथा सामाजिक एकता के संदर्भ में उपस्थित जन समुदाय को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। दोपहर का जनसंवाद एवं सत्संग ग्राम मसेरन में किया गया तथा सायंकालीन जनसंवाद एवं सत्संग ग्राम पंचायत रहावली उवारी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया तथा भारत की एकता तथा अखण्डता हेतु संकल्प लिया।

a

Related Articles

Back to top button