अवैध चम्बल रेत परिवहन करते 7 लाख रुपए कीमत की ट्रैक्टर ट्रॉली जप्त कर की कार्यवाही।

अवैध चम्बल रेत परिवहन करते एक ट्रेक्टर ट्रोली कीमत 7 लाख रुपये जप्त कर की कार्यवाही।
पुलिस अधीक्षक मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा अवैध रूप से पत्थर व रेत का परिवहन, उत्खनन एवं भण्डारण करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जा रहा है। उक्त अभियान के तारतम्य में अति. पुलिस अधीक्षक अरविन्द ठाकुर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस रवि सोनेर के निर्देशन में दिनांक 26.12.23 को थाना प्रभारी चिन्नौनी शशिकुमार को जरिये मुखविर सूचना मिली की ट्रेक्टर के द्वारा रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है जिसकी तस्दीक करने हेतु सउनि धीरज सिंह द्वारा मय फोर्स होराबरा गाँव के पास पहुंचकर चैकिंग लगाई गई उसी दौरान एक ट्रेक्टर स्वराज कंपनी का नीले सफेद रंग का बिना नंबर का का आता दिखा जिसे चैक किया गया तो उसकी ट्रोली में चम्बल की रेत भरी होना पाई गई चालक द्वारा उक्त रेत की कोई रोयल्टी पेश न करने पर आरोपी गौरव शर्मा पुत्र श्रीराम शर्मा उम्र 30 साल निवासी ग्राम तिन्दौखर मुरैना से जप्त कर थाना चिन्नानी पर अप.क्र. 218/23 धारा 379,414 ताहि, 4(1), 21 (1) खान एवं खनिज अधिनियम 1957, 18 (1) मप्र अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का खनिज अधिनियम 2006 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिकाः-
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चिन्नोनी निरीक्षक शशिकुमार, सउनि धीरज सिंह, आर. 316 सतेन्द्र सिंह, आर चाकर 411 ब्रिजेन्द्र सिंह गुर्जर, आर. 1106 कोक सिंह की सराहनीय भूमिका रही ।



