No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

मुख्यमंत्री चौहान का भिण्ड में मेडिकल कॉलेज खोले जाने का निर्णय ऐतिहासिक : संजू

नगर पालिका से नगर निगम की सौगात भी शीघ्र मिलेगी भिण्ड को

विधायक संजीव सिंह कुशवाह मेडिकल खोले जाने के लिए मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद ज्ञापित

भिण्ड। भारतीय जनता पार्टी के युवा विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि विकास यात्रा की घोषणा को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने हमारे जिले को मेडिकल कॉलेज की सौगात देकर जिले के विद्यार्थियों का मान और सम्मान आगे बढ़ाने का कार्य करते हुए उन्हें गौरवान्वित किया है और जिले को विकास की एक नई ऊर्जा प्रदान की है।
विधायक संजीव सिंह कुशवाह संजू ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति भिण्ड विधानसभा क्षेत्र की जनता के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा की जनता की मांग काफी लंबे समय से मेडिकल कॉलेज खोलने कर रही थी जिसे मुख्यमंत्री रहे कैबिनेट में विशेष सौगात देकर विकास कार्य को आगे बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि विकास यात्रा यहां तक ही सीमित नहीं और नगर पालिका से नगर निगम बनाने का प्रस्ताव भी प्रदेश सरकार के पास पहुंच चुका है। बहुत जल्दी ही यह सौगात हमारे शहर की जनता को मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार विकास की दिशा में आगे बढक़र काम कर रही है, जो कांग्रेस की सरकार दिग्विजय सिंह की रही हो या कमलनाथ की रही हो जिन्होंने कभी मेडिकल खोलने की बात नहीं कही। नगर पालिका से नगर निगम बनाने की बात नहीं कही। लेकर हमारी भाजपा सरकार ने जनता के मानव सम्मान के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए यह घोषणा की है, इससे छात्र-छात्राओं को बाहर नहीं अब जिले में ही डॉक्टर बनने का अवसर मिलेगा और एमबीबीएस एमपी की पढ़ाई कर स्वास्थ्य के प्रति लोगों की समाज सेवा के लिए हमेशा तत्पर आगे रहेंगे और हमारे जिले का नाम रोशन होगा।
विधायक कुशवाह ने मंत्रि-परिषद द्वारा खरगोन, धार, भिण्ड, बालाघाट टीकमगढ़ तथा सीधी जिलों में 100 एमबीबीएस सीट प्रवेश क्षमता के नवीन चिकित्सा महाविद्यालय स्थापित किये जाने के लिए सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई है। चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना से क्षेत्र की जनता को तृतीय स्तर की चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध होने के साथ-साथ प्रदेश के छात्रों के लिए चिकित्सा क्षेत्र की 600 एमबीबीएस सीट की वृद्धि होगी। उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा भिण्ड जिले को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मेडिकल कॉलेज की सौगात दी है, यह भिण्ड जिले के लिए काफी महत्वपूर्ण निर्णय है, जिले की जनता अब बेहतर सुविधाओं के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर नहीं रहेगी और चिकित्सा के क्षेत्र में पढ़ाई करने के लिए दूसरे शहरों पर निर्भर रहने वाले जिले के छात्र अब जिले में रहकर ही पढ़ाई कर सकेंगे।

a

Related Articles

Back to top button