भिंड पुलिस अधीक्षक एवं सायबर जोनल पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी में सायबर अपराध विवेचना प्रशिक्षण शिविर का किया उद्घाटन।

जिला पुलिस कंट्रोल रूम भिण्ड सभागार में 03 दिवसीय “सायबर अपराध विवेचना प्रशिक्षण शिविर “का उद्घाटन शैलेन्द्र सिंह चौहान , पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा कमलेश कुमार खरपुसे , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भिण्ड एवं सुधीर अग्रवाल, जोनल पुलिस अधीक्षक सायबर सेल ग्वालियर की उपस्थिति में किया गया । पुलिस अधीक्षक भिण्ड द्वारा सायबर अपराधों की प्रकृति , गंभीरता ,उससे संबंधित कानूनी प्रावधान एवं विवेचना के महत्व पर प्रकाश डाला गया । सायबर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही हेतु अन्वेषण , रोकथाम तथा जागरूकता पर केन्द्रित प्रशिक्षण में राज्य सायबर अपराध प्रशिक्षण शाखा पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा प्रशिक्षित टीम के सदस्यों उनि. अनिल शर्मा , उनि. रीना शर्मा , उनि. शैलेन्द्र सिंह राठौर ,एवं तकनीकि आरक्षक प्रवीण शर्मा के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । निरीक्षक से आरक्षक स्तर के 03 दिवसीय प्रशिक्षण में जिला भिण्ड से निरीक्षक -13, उनि.-17, तथा सहायक उप निरीक्षक, प्रधान आरक्षक, एवं आरक्षक स्तर -26, कुल -56 चयनित एवं नामांकित पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को लगातार 03 दिवस दिनांक 12-05-22 तक प्रशिक्षण दिया जाएगा । जोनल सायबर पुलिस अधीक्षक सुधीर अग्रवाल के नेतृत्व में सायबर संबंधी उपरोक्त बिषयों पर प्रशिक्षण टीम द्वारा तकनीकि , संवाद के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में नोडल अधिकारी रक्षित निरीक्षक रजनी सिंह गुर्जर, सूबेदार इंद्रपाल सिंह राठौर , सूबेदार आदित्य मिश्रा के साथ तकनिकि टीम के आरक्षक संजय शिवहरे ,आर. अनुराग यादव ,एवं आर. रामकुमार पाण्डेय उपस्थित रहे ।




