No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

जो देश के लिए जीते हैं, वही बलिदान किया करते हैं : सूबेदार मेजर कुशवाह

मेरी माटी मेरा देश के तहत मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन एवं पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित

भिण्ड। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में शहर के शा. उत्कृष्ट विद्यालय क्र.एक की एनएसएस इकाई द्वारा मेरी माटी मेरा देश के अंतर्गत मिट्टी को नमन, वीरों का वंदन के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में एनवाईके के जिला समन्वयक आशुतोष साहू, एनएसएस के जिला संगठक डॉ. आरए शर्मा, जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक डॉ. शिवप्रताप सिंह भदौरिया, प्राचार्य पीएस चौहान, भूपेन्द्र कुशवाह, पार्षद प्रतिनिधि भूरे यादव, राहुल, सुनील कौशल मंचासीन रहे। संचालन वॉलियंटियर सोनू बघेल, अंशिका मिश्रा और गौरी त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया। स्वागत भाषण प्राचार्य पीएस चौहान ने दिया और आभार एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने व्यक्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। स्वागत गीत के साथ वीरों का अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर रिटायर्ड मेजर सूबेदार एनएसजी कमाण्डो और कारगिल के जांबाज योद्धा भूतपूर्व सैनिक संगठन के जिलाध्यक्ष राकेश सिंह कुशवाह, सेवानिवृत्त इंस्ट्रक्टर आईटीबीपी आईआईपीएस अकादमी हैदराबाद एवं धावक ओमप्रकाश सिंह भदौरिया, रिटायर्ड सूबेदार ग्रीनेडियर गोविन्द सिंह भदौरिया और एयर डिफेंस के सेनि अधिकारी भूपेन्द्र सिंह कुशवाह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राकेश कुशवाह ने कहा कि शहीदों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। प्राचार्य ने कहा कि आने वाले हरे भरे कल के लिए पौधारोपण परम आवश्यक है। शिवप्रताप सिंह ने कहा कि ये आजादी हमे यूं ही नहीं मिली, अब इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी गुर्जर ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में पंच प्रण की शपथ जिला संगठक आरए शर्मा एवं जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केन्द्र आशुतोष साहू द्वारा दिलाई गई। अंत में राष्ट्र गान की ध्वनि जनगणमन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस दौरान अथितियों द्वारा एनएसएस अमृत वाटिका में स्वदेशी पौधों का रोपण किया गया। इस मौके उप प्राचार्य आरबी शर्मा, एनसीसी प्रभारी नीतू सिंह, यूएचव्ही एवं उमंग प्रभारी मधु शर्मा, श्रीमती कमलेश, वरिष्ठ स्वयंसेवक सौरभ खध्डेलवाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक भारती, भूपेन्द्र भदौरिया, नमन, तुलसी शर्मा, मोहिनी कर्ण, मोहित, सचिन ओझा, अनुराग, ऋतिक नरवरिया, सरस्वती, काजल, पूजा शर्मा सहित तमाम छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button