No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

भाव व शिल्प की दृष्टि से श्रेष्ठ काव्य कृति है जीवन की राहें

काव्य कृति ‘जीवन की राहें’ विमोचित, साहित्यकार सम्मान तथा कवि सम्मेलन आयोजित

भिण्ड। अखिल भारतीय साहित्य परिषद जिला शाखा भिण्ड के तत्वावधान में गत दिवस गायत्री डीएड कॉलेज भिण्ड के सभागार में कवि दर्शनलाल गौड चिंतक की काव्य कृति ‘जीवन की राहें’ के विमोचन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर से पधारे साहित्यकार डॉ. लोकेश तिवारी ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय अध्ययन शाला की प्रोफेसर डॉ. ज्योत्सना सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रमेश कटारिया पारस, सीता चौहान पवन, डॉ. विनोद सक्सेना, डॉ. शैलेन्द्र सिंह परिहार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. धीरज सिंह गुर्जर ने किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन तथा माल्यार्पण द्वारा किया गया। तत्पश्चात अतिथियों तथा सभी आगंतुकों का स्वागत राम नाम पट्टिका पहनाकर तथा तिलक लगाकर किया गया। समारोह संयोजक साहित्यकार डॉ. सुखदेव सिंह सेंगर ने कार्यक्रम की प्रस्तावना में बताया कि आदिवासी समाज के कवि दर्शनलाल गौड चिंतक कृत यह कृति ग्वालियर क्षेत्र की एक मात्र काव्य कृति है, यह गौरव की बात है।
मुख्य वक्ता डॉ. गजेन्द्र सिंह परमार ने पुस्तक जीवन की राहें की भाव व शिल्प की दृष्टि से सराहना की। इस अवसर पर साहित्यकार डॉ. लोकेश तिवारी, डॉ. गजेन्द्र सिंह परमार, डॉ. ज्योत्सना सिंह, डॉ. रमेश कटारिया पारस, सीता चौहान पवन डॉ. विनोद सक्सेना, डॉ. शैलेन्द्र परिहार, आरएन तिवारी सहित एक दर्जन कवियों को सार्थक सृजन कार सम्मान 2023 से भी अलंकृत किया गया।

द्वितीय सत्र में गीतकार डॉ. शिवेन्द्र सिंह शिवेन्द्र के संचालन में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कवि सम्मेलन ने कवियों ने अपनी-अपनी कविताओं से खूब तालियां बटोरी। काव्य पाठ करने वाले कवियों में चंद्रशेखर कटारे, प्रो. उमा शर्मा, सत्येन्द्र सिंह चौहान, डॉ. शशिवाला राजपूत, आचार्य गजेन्द्र सिंह कुशवाह, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, सुषमारानी श्रीवास्तव, परिषद के जिला अध्यक्ष डॉ. परमाल सिंह कुशवाह, आशुतोष शर्मा नंदू आदि ने काव्य पाठ कर खूब सराहना बटोरी। कार्यक्रम में कवि दर्शनलाल गौड चिंतक को सम्मानित किया गया। अंत में शिक्षाविद वरुण सिंह भदौरिया ने कार्यक्रम मे पधारे साहित्यकारों, कवियों तथा काव्य प्रेमियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पत्रकार रामशंकर शर्मा, समाजसेवी देवेन्द्र जैन, पूर्व विधायक सोपत जयंत, प्रिंस भदौरिया एडवोकेट, सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, समाजसेवी अवधेश भदौरिया सांकरी सहित सर्व समाज के लोग, साहित्यकार तथा साहित्य प्रेमी मौजूद रहे।

a

Related Articles

Back to top button