No Slide Found In Slider.
अपराध

एक कार में गांजा की खेप सहित आरोपी को पकड़ा, मुरैना एसपी के निर्देशन में माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई।

थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 24.576 किलोग्राम कीमत 2 लाख 40 हजार रूपये का अवैध मादक पदार्थ गाजां व SXJ कार को जब्त कर एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार।

मुरैना पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान के द्वारा जिले भर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के आरोपीगण के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक मुरैना राकेश गुप्ता के कुशल मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण में दिनांक 05.09.2023 को थाना सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की कि एक एसएक्स4 गाड़ी में अवैध मादक पदार्थ गांजा भरकर ग्वालियर तरफ से धौलपुर तरफ जाने वाला है।उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत कराया जाकर पाना से मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु सूचना पर तुरन्त वैधानिक कार्यवाही कर आरटीओ के पास निची मोड के पास एबी रोड मुरैना पर नाकाबंदी की गई थोडी देर बाद ही मुखबिर के बताये अनुसार एक एसएक्स4 कार 20 DL2CAK7032 एक व्यक्ति चलाकर लाया जिसे रोककर विधिवत कार्यवाही कर तलाशी ली गई तो गाड़ी में कुल 17 पैकेट मात्रा 24.576 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला। उक्त गांजा व गाडी मोबाइल को विधिवत जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया आरोपी से घटना के संबंध में विधिवत पूछताछ की जा रही है।

जब्त माल मशरूका-

अवैध मादक पदार्थ गांजा 24.576 किलोग्राम कीमत 2 लाख 40 हजार रूपये: एसएक्स 4 कार क्र0 DL2CAK7032 कीमत 5 लाख रूपये

रॉयल मी कम्पनी का मोबाइल कीमत 10 हजार रूपये।

सराहनीय भूमिका:- उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरी. वीरेश सिंह कुशवाह, उप निरी. सुखदेव सिंह चौहान, उप निरी. अतुल परिहार, प्रआर0 333 मोहित शुक्ला प्रआर0 528 कुलदीप सिंह आर0 17 संजय सिंह, आर0 261 जितेन्द्र आर0 798 मुनेन्द्र सिंह, आर0 1168 ऋषिकेश, आर 1086 गोपेश तोमर, आर0 440 विजयपाल सिंह व सायबर टीम उप निरी. अभिषेक जादौन, आर.1058 प्रशांत, आर.167 कुलदीप सिंह, आर.1018 रामकिशन सिंह विशेष भूमिका रही ।

a

Related Articles

Back to top button