No Slide Found In Slider.
अपराध

फरियादिया ने अपने बेटे के साथ मिलकर रिश्तेदारों को फसाने के लिए करादी अपने पति की हत्या, भिंड पुलिस कप्तान एवं उनकी टीम को मिली बड़ी सफलता।

पत्नी ने अपनी बेटी के ससुराल वालो को फसाने के लिये अपने ही पुत्र कराई अपने पति की हत्या से भिण्ड पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा।
दिनांक 28,27.03.22 की दर्मियानी रात को बीएसएनएल ऑफिस के पीछे विजयलक्ष्मी भवन के पास घर के सामने किसी अज्ञात व्यक्तियों द्वारा जगत सिंह बघेल को सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिस पर से थाना कोतवाली भिण्ड पर मर्ग का 15 / 22 कायम कर जाँच में लिया गया दौराने जाँच पर से अपराध कर्मोंक 106/22 धारा 302 भादवि अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये भिण्ड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मौके पर जाकर घटना का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश खरपूसे एवं नगर पुलिस अधीक्षक आनन्द राय के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया, जिसमें थाना प्रभारी कोतवाली केदार सिंह, थाना प्रभारी देहात रामबाबू यादव एवं प्रभारी सायबर सेल शिवप्रताप सिंह को दिशा-निर्देश दिये गये। मृतक जगत सिंह की हत्या के बाद जब मृतक की पत्नी से घटना के संबंध में पूछताछ की गयी तो उसके द्वारा बताया गया कि जगत सिंह की हत्या राजीव बघेल, संजीव बघेल, रंजीत बघेल द्वारा की गयी है तथा मृतक की पत्नी द्वारा कहा गया कि मृतक जगतसिंह को गोली राजीव बघेल ने मारी है जिसे उसके द्वारा देखा व पहचान लिया गया है किन्तु जब
पुलिस द्वारा अनुसंधान किया गया तो ज्ञात हुआ कि मृतक की पत्नी ममता द्वारा बताये गये व्यक्ति घटनास्थल पर उपस्थित नहीं थे एवं राजीव बघेल घटना के समय भोपाल में था जिससे घटना में राजीव बघेल, संजीव बघेल, रंजीत बघेल की संल्पितता प्रतीत नहीं हो रही थी इसलिये पुलिस मृतक जगतसिंह के आस-पास के सभी व्यक्तियों से पूछताछ कर संभावित संदेहियों के संबंध में सुराग लगा रही थी तथा सदेहियों से पूछताछ कर आरोपीगणों की पतारसी करने का प्रयास कर रहे थे और मृतक से
मिलने-जुलने वाले तथा मृतक के परिवार के लोगों पर नजर रखी हुई थी। इसी तारतम्य में अनुसंधान टीम को मुखविर सूचना प्राप्त हुयी कि गल्लामण्डी के पास बक्से की दुकान है जिस पर रामू राठौर नाम का व्यक्ति बैठता है जो अवैध हथियार रखता है तथा पुलिस को अनुसंधान के दौरान यह भी पता चला कि दिनांक 28.03.22 को मृतक जगतसिंह का लड़का हेमन्त बधेल की कई बार रामू राठौर से फोन पर बात हुयी है जो अभी तैय्यर बाबा का स्थान के पास खिडिकिया मोहल्ला में अवैध हथियार लिये खड़ा है। उक्त सूचना पर से पुलिस द्वारा आरोपी रामू राठौर को मौके से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से एक अवैध पिस्टल जप्त की गयी, अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।आरोपी रामू राठौर से पूछताछ करने पर उसके द्वारा कि दिनांक 27.03.22 को सुग्रीव राठौर और हेमन्त बघेल मेरे पास आये थे तथा मुझे एक कट्टा 315 बोर का और एक राउण्ड रखने के लिये दिया था उसके दो तीन दिन बाद सुग्रीव राठौर, हेमन्त बघेल के साथ मेरी दुकान पर आया था तथा मुझसे वो कट्टा ले गये हेमन्त के पिता जगत सिंह के हत्या के संबंध में मुझे बाद में मालूम पड़ा था तब मुझे भी इन दोनों पर जगतसिंह की हत्या का संदेह हुआ था।

a

Related Articles

Back to top button