No Slide Found In Slider.
Breaking News

रेस्क्यू टीम के लापता हुए दोनों जवानों के शव मिले।

रेस्क्यू टीम के लापता हुए दोनों जवानों के शव मिले।

भिंड जिले के देहात थाना क्षेत्र के कचोंगरा गांव में एक दिन पूर्व रेस्क्यू के दौरान
कुआरी नदी रपटा पर रेस्क्यू टीम के दो जबान प्रबीन कुशवाहा और हरिदास चौहान लापता हो गए थे, उसके बाद आज सुबह ग्वालियर से एनडीआरएफ़ , एसडीआरएफ़ टीम व पुलिस बल द्वारा नदी के दोनों और सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जिसमें रेस्क्यू के दौरान मौक़े से क़रीब10 किमी. दूर कनावर के नज़दीक हरदास चौहान का शव मिला, वही कनावर से 03 किलोमीटर आगे ग्राम सिंहोड़ा में ऑपरेशन के दौरान प्रवीण कुशवाह का शव मिला है, वही दोनों शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है ।

a

Related Articles

Back to top button