Breaking News
सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग, गृहस्ती का सामान जलकर हुआ खाक, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू।

सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी आग, गृहस्ती का सामान जलकर हुआ खाक, पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से आग पर पाया काबू।
मामला भिंड जिले के ऊमरी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 2 का है जहां पंचम सिंह कुशवाहा के घर में खाना बनाते समय सिलेंडर लीक हो गया और घर में आग लग गई, जिस समय आग लगी पंचम सिंह घर पर नहीं थे सूचना मिलते ही पंचम घर पहुंचे और जानकारी लगते ही ऊमरी थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह तोमर ने तत्काल मौके पर पुलिस फोर्स पहुंचाया और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, फायर ब्रिगेड आने से पहले पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सिलेंडर एवं घर में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर गृहस्ती का सामान चलकर खाक हो चुका था, पंचम सिंह ने बताया कि घर में गृहस्ती का सभी सामान जलकर खाक हो गया। फिलहाल पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।




