No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन की कश्मकश, प्रत्याशी हजारों समर्थकों के साथ पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट।

नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन की कश्मकश, प्रत्याशी समर्थकों के साथ पहुंचेंगे कलेक्ट्रेट।

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद सभी राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के टिकट होने के बाद लगातार नामांकन प्रक्रिया चल रही थी, जिसका आज आखिरी दिन है, बात करें भिंड की तो भिंड जिले की पांचो विधानसभा में आज कई प्रत्याशियों के द्वारा नामांकन के बहाने शक्ति प्रदर्शन करने की होड़ सी लगी हुई है, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के द्वारा समर्थकों की भीड़ जुटाई जा रही है, रेलियों के माध्यम से सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी शक्ति का प्रदर्शन दिखाने को आतुर है। भिंड विधानसभा के अलावा मेहगांव, अटेर से भी प्रत्याशी भिंड कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। वहीं भिंड विधानसभा के प्रत्याशी भी अपने हजारों समर्थकों के साथ रैली निकालते हुए नामांकन के लिए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे। ऐसे में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा की दृष्टि से इंतजाम किए जा रहे हैं। वहीं यातायात व्यवस्था सुचारू बनाने के लिए भी प्रशासन को कश्मकश करनी पड़ेगी, प्रत्याशियों एवं आमजन का मानना होता है कि जिसका शक्ति प्रदर्शन अच्छा होता है उसी का चुनाव भी अच्छा माना जाता है। खैर जो भी हो सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशी नामांकन के बहाने आज अपने हजारों समर्थकों के साथ प्रदर्शन दिखाते हुए भिंड कलेक्ट्रेट पहुंचने को आतुर है। लोग तो यह भी बताते हैं कि भीड़ को जुटाने के लिए गांव गांव बसों एवं विभिन्न प्रकार के वाहनों की व्यवस्था भी कराई है, रैली में शामिल होने वालों को पूड़ी सब्जी के पैकटों का भी इंतजाम कराया जा रहा है, क्योंकि शक्ति प्रदर्शन में स्वयं को बेहतर साबित करने के लिए आखिर भीड़ जो जुटाना है।

a

Related Articles

Back to top button