देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में वन्य जीव बोर्ड की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला।

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में आज जनपद लखनऊ स्थित उनके सरकारी आवास पर उत्तर प्रदेश राज्य वन्य जीव बोर्ड की 16वीं बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्यमंत्री जी ने बैठक में कहा कि दुधवा नेशनल पार्क, कतर्नियाघाट वाइल्डलाइफ सैंक्चुअरी एवं पीलीभीत टाइगर रिजर्व के चूका जैसे इको टूरिज्म के स्थलों पर सुगम आवागमन हेतु हेलीकॉप्टर सेवा एवं 04 लेन रोड कनेक्टिविटी की सुविधा हो। ऐसे महत्वपूर्ण पर्यटन स्थलों पर स्थानीय लोगों को गाइड के रूप में प्रशिक्षित कर नियोजित करने, सैलानियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था विकसित कर टूरिज्म का माहौल बनाने पर जोर दिया जाए।




