No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंदेश

भुजपुरा के अवदेश बघेल का जापान के ओसाका शहर में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है।

मध्य प्रदेश पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा भिण्ड जिले की तहसील अटेर के ग्राम भुजपुरा के अवदेश बघेल का जापान के ओसाका शहर में मैकेनिकल इंजीनियर के पद पर चयन हुआ है। फूजी संग्युओ गवर्नमेंट लिमिटेड मैं जापान देश में काम करेंगे। मध्य प्रदेश सरकार पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग ने हाल ही में पिछड़ा वर्ग के युवाओं को विदेश में प्रशिक्षण देने के लिए योजना शुरू की है। योजना के अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं। अवधेश बघेल बताते है कि उन्होंने योजना में चयन होने के बाद भोपाल के पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य स्तरीय रोजगार एवं प्रशिक्षण केन्द्र में जापानी भाषा का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण प्राप्त किया।

2 साल तक उन्होंने भोपाल में ट्रेनिंग के बाद इन्होंने जापान सरकार द्वारा ली जाने वाली लेंग्वेज परीक्षा को सफलतापूर्वक पास किया। इसके बाद इन युवाओं को जापान की सरकार की मांग अनुसार विशेष कौशल में प्रशिक्षित किया गया।

योजना में पहले चरण के बैच में 30 उम्मीदवारों में से 24 उम्मीदवारों ने जापान सरकार द्वारा ली जाने वाली लेंग्वेज परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। इन युवाओं को भी प्रशिक्षण के लिए जापान भेजने की विभाग द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। योजना में चयनित युवाओं के प्रशिक्षण की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की गई है। पिछड़ा वर्ग के व्यक्तियों को मध्य प्रदेश सरकार एवं अल्पसंख्यक विभाग द्वारा विदेशों में रोजगार की योजना दिसम्बर-2022 में विभाग द्वारा प्रारंभ की गई। इसमें विदेशी भाषा के प्रशिक्षण और कौशल प्रशिक्षण के साथ विदेशों में रोजगार प्रदान करने की व्यवस्था है।

a

Related Articles

Back to top button