शौर्य चक्र” से सम्मानित शहीद के परिजनों को मुख्यमंत्री ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान राशि,कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया एक संवेदनशील व्यक्ति।

“शौर्य चक्र” से सम्मानित शहीद के परिजनों को मुख्यमंत्री ने सौंपी एक करोड़ की सम्मान राशि,कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया एक संवेदनशील व्यक्ति।
भिंड जिले के कुपावली गांव के शहीद पवन भदौरिया के परिजन करीब पिछले 10 माह से सम्मान राशि को लेकर गुहार लगा रहे थे। शहीद के परिजनों को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ में अपने कर्तव्य पथ को निभाते हुए शहीद हुए मध्यप्रदेश के सैनिक”शौर्य चक्र” से सम्मानित सीआरपीएफ के जवान पवन सिंह भदौरिया के परिजनों को एक करोड रुपए राशि का चेक प्रदान किया। इस मौके पर नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला के साथ शहीद के परिजनों में उनके पिता उनकी मां, शहीद पवन सिंह की धर्मपत्नी आरती देवी तीन माह का बेटा अर्पण और बेटी शिवी मौजूद रही।
*कैबिनेट मंत्री ने मुख्यमंत्री को संवेदनशील व्यक्ति बताया!* शहीद के परिजनों को एक करोड की सम्मान राशि मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान करने पर प्रदेश सरकार के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एक संवेदनशील व्यक्ति हैं। उन्होंने इसी संवेदनशीलता का परिचय देते हुए देश के सैनिकों के समान में जो सम्मान राशि प्रदान की है। उससे देश और प्रदेश के सैनिकों का मान बढ़ा है।




