मंत्री विश्वास सारंग एवं जयपाल सिंह चावड़ा का भिंड एक दिवसीय द्वौरा 27 को।

मंत्री विश्वास सारंग एवं जयपाल सिंह चावड़ा का भिंड एक दिवसीय द्वौरा 27 को।
लोकसभा चुनाव को लेकर होगी रायशुमारी-भाजपा जिला अध्यक्ष।
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा तैयारीयों में जुट गई है। भिंड भाजपा जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने बताया कि सहकारिता खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग एवं जयपाल सिंह चावड़ा इंदौर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष लोकसभा चुनाव को लेकर रायशुमारी के लिए एक दिवसीय प्रवास पर 27 फरवरी को दोपहर 12 बजे भिण्ड आ रहे है।
जो ग्वालियर से कार के द्वारा भिंड आएंगे और भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट कर आगामी चुनाव को लेकर चर्चा करेंगे। वही भिंड दतिया लोकसभा संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी की बात करें तो सांसद संध्या राय, लाल सिंह आर्य, इमरती देवी, भागीरथ प्रसाद, अशोक अर्गल, रणवीर जाटव सहित करीब एक दर्जन संभावित प्रत्याशियों की लंबी सूची है इनमें से किसी एक नाम पर भी चर्चा हो सकती है, इसके बाद मंत्री विश्वास सारंग एवं पूर्व अध्यक्ष इंदौर विकास प्राधिकरण जयपाल सिंह चावड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात व चर्चा करने के बाद अपराह्न 3:30 बजे कार के द्वारा ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।




