No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

संयुक्त कलेक्टर ने 35 अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य/संचालक को दिया नोटिस।

संयुक्त कलेक्टर ने 35 अशासकीय विद्यालय के प्राचार्य/संचालक को दिया नोटिस।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड शिवांगी अग्रवाल ने देशराज एमएस/एचएसएस स्कूल रौन, अमरज्योति पब्लिक स्कूल रौन, शिवाजी शिक्षा निकेतन मिहोना, केएन पब्लिक स्कूल मिहोना, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर रौन, गुरूकुल कॉन्वेन्ट स्कूल, संत रविदास प्रायमरी स्कूल लहार, न्यू फयूचर पब्लिक स्कूल लहार, अशोक गेर आवासीय मिडिल स्कूल लहार, मुकुट मेमोरियल पब्लिक स्कूल लहार, जेके पब्लिक स्कूल भिण्ड, अकेडमिक बल्ड स्कूल भिण्ड, साधना विद्या निकेतन नं.2 भिण्ड, जय महाकाल पब्लिक स्कूल अकोडा, विनोद पब्लिक स्कूल भिण्ड, स्कॉलर्स पब्लिक स्कूल भिण्ड, चाडक्य पब्लिक स्कूल भिण्ड, रामबेली पब्लिक स्कूल भिण्ड, जनाथियम सेन्ट्रल स्कूल भिण्ड, मेरीगोल्ड पब्लिक स्कूल गोहद, एन्जल पब्लिक स्कूल गोहद, द ग्लोरियस पब्लिक स्कूल गोहद, प्रा.हायर सेकेण्डरी अशोक मालनपुर, गुरूकुल किड्स केयर मेहगांव, अनम अकेडमी प्रा.मिडिल स्कूल गोरमी, जागरण शिक्षा अकेडमी पीएम स्कूल मेहगांव, एसएनसी मेमोरियल स्कूल मेहगांव, डीबीएल इन्टर नेशनल स्कूल मेहगांव, द प्रेस्टीज इन्टर नेशनल स्कूल अटेर, परिवर्तन विद्या निकेतन सकराया, उडान द हाइट पब्लिक स्कूल अटेर, मॉ सरस्वती अकेडमी स्कूल परा, न्यू केयन पब्ल्कि स्कूल परा के प्राचार्य/संचालक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर दिया है।
संयुक्त कलेक्टर एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड ने नोटिस जारी कर कहा है कि ऐजूकेशन पोर्टल पर नामांकन का कार्य जून 2025 तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये थे। लेकिन आज दिनांक तक आपके विद्यालय में अभी तक शत् प्रतिशत बच्चों का नामांकन का कार्य नहीं हुआ है। इसी क्रम में आपको लगातार शत् प्रतिशत नामांकन करने हेतु निर्देशित किया जाता रहा है।
अतः आपके द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अव्हेलना की जा रही है अतः क्यों न आपकी मान्यता समाप्ति की कार्यवाही की जावे। इस क्रम में आप अपना स्पष्टीकरण शत् प्रतिशत नामांकन पूर्ण करते हुए 03 दिवस में प्रस्तुत करें। अन्यथा आपके विरूद्ध एक पक्षीय कार्यवाही की जावेगी।

a

Related Articles

Back to top button