No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

27 अगस्त को किला परिसर भिण्ड में लगेगा रोजगार मेला, रोजगार मेले में 6 कंपनिया लेगी भाग।

27 अगस्त को किला परिसर भिण्ड में लगेगा रोजगार मेला, रोजगार मेले में 6 कंपनिया लेगी भाग।

जिला रोजगार अधिकारी भिण्ड ने बताया कि 27 अगस्त 2024 को किला परिसर भिण्ड में प्रातः11 बजे से सायं 4 बजे तक रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। उक्त लगने वाले रोजगार मेले में एलआईसी भिण्ड, शिवशक्ति बायोटेक गुजरात, पुखराज हैल्थकेयर ग्वालियर, नौकरी फाई डॉट कॉम भिण्ड, एक्सिस बैंक गुडगांव एवं इगल सिक्योरिटी शिवपुरी भाग लेगी।
इच्छुक बेरोजगार 10वीं, 12वीं, स्नातक उर्त्तीण एवं 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य आयु वाले बेरोजगार युवक -युवतियां अपने मूल अंकसूची एवं समस्त मूल प्रमाण पत्र सहित पासपोर्ट साईज के तीन फोटोग्राफ्स लेकर रोजगार मेले में आकर अपना पंजीयन करा सकते है। रोजगार मेले में उक्त कंपनियां फील्ड ऑफीसर, सेल्समेन स्वास्थ्य सलाहाकार, ब्रांच मैनेजर, असिस्टेट ब्रांच मैनेजर और सुरक्षा गार्ड और कम्प्यूटर ऑपरेट एवं सुपरवाईजर की भर्ती करेंगी।

a

Related Articles

Back to top button