कलेक्टर ने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर समस्त सीईओ जनपद को दिए नोटिस।

कलेक्टर ने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर समस्त सीईओ जनपद को दिए नोटिस।
तीन दिवस में जबाव प्रस्तुत करने निर्देश दिए।
भिण्ड 31 दिसम्बर 2023/कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गोहद दिनेश शाक्य, जनपद पंचायत लहार आरिफ खान, जनपद पंचायत मेहगांव राजीव मिश्रा, जनपद पंचायत अटेर राजधर पटेल, डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत भिण्ड पराग जैन, डिप्टी कलेक्टर एवं सीईओ जनपद पंचायत रौन अखिलेश शर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
वर्तमान में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी यात्रा “विकसित भारत संकल्प यात्रा संचालित है। उक्त यात्रा की प्रगति की प्रतिदिन राज्य शासन द्वारा मॉनीटरिंग तथा समीक्षा की जा रही है।
उक्त यात्रा में भिण्ड जिला आमजन की उपस्थिति में बॉटम जिलों में सम्मिलित है। आपकी जनपद पंचायत अंतर्गत संचालित शिविरों में कम उपस्थिति रही है, जिससे आमजन को उक्त यात्रा का आशा के अनुरूप लाभ नहीं मिल पा रहा है। यह स्थिति अत्यंत ही आपत्तिजनक है। इससे प्रतीत होता है कि आपके द्वारा उक्त यात्रा की निगरानी गंभीरता से नहीं की जा रही है। जबकि इस संबंध में टी.एल. बैठक तथा समीक्षा बैठकों में निर्देश भी दिये गये हैं।
आपका उक्त कृत्य म०प्र सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के उपनियम 1,2,3 का स्पष्ट उल्लंघन होकर एक लोक सेवक के पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता के साथ-साथ आपकी कर्तव्य विमुखता का परिचायक है।
अतः इस संबंध में आप अपना जबाव नोटिस प्राप्ति के साथ 03 दिवस में प्रस्तुत करें कि क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु वरिष्ठ को प्रस्ताव प्रेषित किया जाये।




