No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंदेश

बागेश्वर धाम पदयात्रा पर निकले उमेश व राजा।नवयुवक भी सनातन धर्म की ओर हो रहे अग्रसर।

बागेश्वर धाम पदयात्रा पर निकले उमेश व राजा।नवयुवक भी सनातन धर्म की ओर हो रहे अग्रसर।

ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर एवं तिलक लगाकर किया रवाना।

करीब 300 किलोमीटर पैदल चलकर पहुंचेंगे बागेश्वर धाम।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री एवं पंडित प्रदीप मिश्रा जैसे कई भागवताचार्यो के द्वारा कथा एवं प्रवचन के माध्यम से सनातन धर्म का प्रचार प्रसार किया जा रहा है और भारत के युवा भी प्रभावित होकर सनातन धर्म की ओर लगातार अग्रसर होते दिख रहे हैं।

ऐसे ही दो युवक जो कि भिंड जिले के लहरौली गांव के हैं उन्होंने अपने गांव, क्षेत्र एवं भारत की खुशहाली के लिए बेरिहाई माता मंदिर लहरौली धाम से बागेश्वर धाम करीब 300 किलोमीटर पैदल पदयात्रा करने का संकल्प लिया और निकल पड़े हैं ।पुजारी उमेश एवं राजा सिंह राजावत ने बेरिहाई माता मंदिर पहुंचकर माता से आशीर्वाद लिया और ग्रामीणों ने भी उन्हें तिलक एवं फूलमाला पहनाकर उनको खुशी-खुशी रवाना किया। संत प्रीतम दास ने बताया कि उमेश एवं राजा युवाओं के लिए प्रेरणा है जिन्होंने अपने क्षेत्र एवं भारत की सुख समृद्धि और सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के लिए लहरौली भिंड से बागेश्वर धाम पद यात्रा के लिए निकले हैं वह सराहनीय है, उन्होंने एवं ग्रामीण ने भी भगवान से उनकी यात्रा मंगलमय होने की कामना की है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button