लहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 3 लाख रुपए की नगदी सहित करीब 7 लाख रुपए के मसूरूका सहित 23 जुआरियों को दबोचा।

हारजीत का दाव लगाते 23 जुआरी लहार पुलिस की गिरफ्त में, जुआरियों के कब्जे से 07 लाख रुपये कीमत का मसरुका जप्त।
23 जुआरियों के कब्जे से 304000 रुपये नगदी, 200000 रुपये कीमत के 22 एन्ड्रॉइड मोबाईल तथा 300000 रुपये कीमत की तीन मोटर साईकिल जप्त।
पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव, अति. पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के द्वारा दिये गये विशेष निर्देश एवं मार्गदर्शन में चलाये जा रहे जुआ, सट्टा, आर्म्स के अभियान के तहत थाना लहार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मलपुरा एवं धौनपुरा के बीच खेतों में हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेला जा रहा है। थाना प्रभारी लहार निरीक्षक रविन्द्र शर्मा व्दारा तत्काल मुखबिर की सूचना पर थाना रावतपुरा एवं थाना मिहोना के फोर्स को थाना लहार तलब कर तीन टीमें गठित कर प्रायवेट वाहन पिकअप एवं आँटो से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी। मौके पर पुलिस ने जुआ खेलते 23 जुआरियों को पकङा जिनके कब्जे व फङ से 3,04000/- रूपये नगदी 22 मोबाईल फोन एवं 03 मोटरसाईकिलें जप्त की गई।
सराहनीय भूमिकाः-
निरीक्षक रविन्द्र शर्मा थाना प्रभारी थाना लहार, उनि० गिरीश शर्मा (थाना मिहोना), उनि. ध्यानेंद्र सिंह, उनि० कमलकांत दुबे ( थाना प्रभारी रावतपुरा), का. उनि. सुरेश दत्त मिश्रा, का. उनि. भैयालाल सनोरिया, का.सउनि.प्रभाशंकर उपाध्याय, का. सउनि. रमेश चन्द्र जोनवार, का. सउनि.उदय सिंह , का.प्र.आर.551 सुनील शर्मा, का.प्र. आर. 71 मनोज कुमार, आर0 1250 विशाल मिश्रा, आर. 48 जयकुमार, आर. 128 श्याम गुर्जर, आर. 62 अजय यादव, आर. 917 लाखन जाट, आर. 106 आदित्य गुर्जर, आर.201 सुशील शर्मा, आर. 1244 अरविंद सिंह भदौरिया, आर, 416 श्याम कुमार, आर. 1352 अमित पटेल, आर. 1233 सुभाष जाट, आर. 1232 सुशील जाट, थाना रावतपुरा से आर.268 योगेन्द्र शर्मा, आर.944 सूरज खरे, थाना मिहोना से, आर. जितेन्द्र गुर्जर , आर. प्रदीप तोमर की सराहनीय भूमिका रही।




