Breaking News
अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने एक और कार्रवाई, जेसीबी को किया जब्त।

भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ सख्त नजर आ रहे हैं, बताया जा रहा है कि बीती रात कलेक्टर संजीव वास्तव ने मुखबिर की सूचना पर सिंध नदी से अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक जेसीबी मशीन को मौके पर जब्त कर लिया, जो नदी से रेत निकालने के लिए इस्तेमाल की जा रही थी। यह जेसीबी मशीन भिंड नवीन तहसील कार्यालय में रखवायी गई है।भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि अवैध खनन की किसी भी गतिविधि को बर्दाश्त नहीं करेगा, प्रशासन रेत माफिया और अवैध खनन के खिलाफ ठोस कदम उठाने के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है, जप्त की गई जेसीबी मशीन के खिलाफ कलेक्टर के निर्देशन में खनिज विभाग की और से आगे की कार्रवाई जारी है।




