बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिलों पर सिटी कोतवाली भिंड पुलिस का विशेष अभियान।

बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिलों पर सिटी कोतवाली भिंड पुलिस का विशेष अभियान।
दो दर्जन से अधिक मोटरसाईकिलों पर कार्यवाही करते हुये मौके पर ही नम्बर प्लेट लगवाई गयी।
आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने, दुर्घटना कारित वाहनों की पहचान करने व यातायात व्यवस्था बेहतर बनाने हेतु चलाया गया विशेष अभियान।
पुलिस अधीक्षक भिंड डॉ० असित यादव के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक, नगर पुलिस अधीक्षक निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली भिण्ड निरी. बृजेन्द्र सिंह सेंगर के नेतृत्व में थाना सिटी कोतवाली भिण्ड पुलिस ने रविवार को शहर में बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिलों पर नम्बर प्लेट लगवाने हेतु विशेष चैकिंग अभियान चलाया। प्रायः देखने मे आ रहा था कि बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिलों का प्रयोग घटनाओं को अंजाम देने के लिये किया जा रहा था तथा दुर्घटना की स्थिति में उनकी पहचान करना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान पुलिस ने बिना नम्बर प्लेट की चल रही मोटरसाईकिलों को रोककर उनके खिलाफ कार्यवाही की। कार्यवाही के दौरान कई वाहन चालक ऐसे मिले जो बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल चला रहे थे। पुलिस ने मौके पर ही कार्यवाही कर उसी समय मोटरसाईकिल पर नम्बर प्लेट लगवाकर नियमों का पालन कराया गया। बिना नम्बर प्लेट के वाहन अक्सर अपराधों में इस्तेमाल होते है और उनकी पहचान करना मुश्किल हो जाता है। ऐसे वाहनों पर अंकुश लगाने के लिये ही यह विशेष अभियान चलाया गया है। इस तरह का अभियान लगातार चलाया जायेगा और बिना नम्बर प्लेट व यातायात नियम तोडने वाले वाहनों पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस कार्यवाही से आम नागरिकों में यातायात नियमों व यातायात व्यवस्था को और बेहतर बनाने का संदेश गया है व आपराधिक प्रवृत्ति के असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा। आमजन से अपील की गयी कि सभी वाहन मालिक अपने वाहनों पर साफ एवं वैध नम्बर प्लेट लगायें।
उक्त सराहनीय कार्य में निरी बृजेन्द्र सिंह सेंगर, आर अभिषेक यादव, दीपक राजावत, ज्ञानेन्द्र मिश्रा, दलवीर यादव, सन्दीप राजावत, अनिल बघेल, आनन्द त्रिपाठी, गौरव तोमर, सतेन्द्र यादव, मोहित यादव, अरूण पिप्पल, रवि यादव, रीतेश खन्ना, विवेक करन, अक्षय सेंगर, जितेन्द्र तोमर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




