No Slide Found In Slider.
शिक्षा

एनसीईआरटी तथा राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तकों से ही विद्यालयों में पढ़ाया जाए – कलेक्टर।

एनसीईआरटी तथा राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तकों से ही विद्यालयों में पढ़ाया जाए – कलेक्टर।

कलेक्टर ने अशासकीय विद्यालय के संचालकों की बैठक ली।

कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अशासकीय विद्यालय के संचालकों की बैठक कलेक्टर कार्यालय भिण्ड के सभागार में आयोजित की गई।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि एनसीईआरटी तथा राज्य शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पुस्तकों से ही विद्यालयों में पढ़ाया जाए तथा किसी भी पुस्तक विक्रेता द्वारा किसी भी बालक/पालक को किताबों का पूरा सेट खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जाए।
डीपीसी व्योमेश शर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि अशासकीय विद्यालयों द्वारा पाठ्यपुस्तकें, गणवेश एवं अन्य सामग्री क्रय करने पर अनुचित दवाब नहीं बनाया जाए तथा शासन स्तर से संबंधित पाठ्य पुस्तकों से ही विद्यालय में अध्ययन, अध्यापन कार्य कराया जाए।
जिला शिक्षा अधिकारी आरडी मित्तल ने सभी प्रायवेट स्कूल संचालकों को अवगत कराया कि बालकों/पालकों से चर्चा करें तथा अनुचित दवाब न बनाकर किसी चयनित पुस्तक विक्रेता से ही पुस्तकें खरीदने को बाध्य नहीं किया जाए।
बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देशों का उल्लेख कर स्कूल बैग पॉलिसी के परिपालन के लिए अवगत कराया गया।

a

Related Articles

Back to top button