बालिकाओं को मिलेगी बेहतर सुविधा – सांसद संध्या राय , 250 सीटर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भिण्ड का हुआ शिलान्यास।

बालिकाओं को मिलेगी बेहतर सुविधा – सांसद संध्या राय , 250 सीटर अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भिण्ड का हुआ शिलान्यास।
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय द्वारा अनुसूचित जाति कन्या छात्रावास भिण्ड का शिलान्यास कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद संध्या राय, विधायक भिण्ड नरेन्द्र सिंह कुशवाह, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नरवरिया, नगर पालिका भिण्ड अध्यक्ष वर्षा बाल्मीकि, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री भारत सरकार डॉ वीरेन्द्र कुमार द्वारा वीसी के माध्यम से 250 सीटर के बाबू जगजीवन राम कन्या छात्रावास भिण्ड का शिलान्यास किया गया।
सांसद संध्या राय ने उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि विकास के क्रम में सरकार लगातार काम कर रही है। साथ ही हर वर्ग और समाज के उत्थान के लिए कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज अनुसूचित जाति वर्ग के लिए विशेष सौगात दी गई है। सर्व सुविधा युक्त छात्रावास में बालिकाओं को बेहतर सुविधा मिलेगी। उक्त आवासीय छात्रावास में 250 बालिकाओं के लिए सभी सुविधा उपलब्ध रहेगी।




