No Slide Found In Slider.
शिक्षा

गोरमी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शौर्य दल एवं मिशन वात्सल्य के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न।

गोरमी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शौर्य दल एवं मिशन वात्सल्य के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला सम्पन्न।

भिण्ड 14 सितम्बर 2023/ महिला एवं बाल विकास विभाग एवं कलेक्टर की निर्देशन में शासन नियम अनुसार गोरमी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ शौर्य दल एवं मिशन वात्सल्य के तहत प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में महिला बाल विकास विभाग से बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना द्वारा गिरते हुए लिंगानुपात को दृष्टिगत रखते हुए बालिका अनुकूल वातावरण निर्मित करने हेतु सभी से आवाहन किया गया एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संबंध में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें कन्या भ्रूण हत्या घटते हुए लिंगानुपात के दुष्परिणाम एवं एवं बाल का अनुकूल वातावरण एवं महिला सशक्तिकरण के संबंध में विस्तार से बताया गया।
प्रशिक्षण के अगले चरण में समेकित बाल संरक्षण योजना के तहत किशोर ने अधिनियम एवं दत्त ग्रहण विनियम पर विशेष प्रकाश डाला गया तथा पोक्सो अधिनियम के संबंध में विस्तार से बताया जाकर अवगत कराया गया कि अधिनियम के तहत अपराध को छुपाना अथवा अपराध की रिपोर्ट न करना भी अपराध है तत्काल अपराध की सूचना प्राप्त होने पर संबंधित स्टेकहोल्डर को सूचित करें इसी क्रम में शौर्य दल के संबंध में सभी प्रतिभागियों को सौर्य दल के कार्य उद्देश्य से अवगत कराया और महिला सशक्तिकरण के संबंध में किस प्रकार बेहतर समाज का निर्माण किया जा सकता है कि प्रक्रिया को समझाएं।

महिलाओं के संबंध में प्रचलित विभिन्न सरकारी स्कीम और कानून के विस्तार से जानकारी दी गई जिसे महिलाओं को संरक्षण प्रदान किया जा सकता है एवं सशक्त बनाया जा सकता है।
आनंद मिश्रा लेखपाल परियोजना अधिकारी गोहद में  प्रभात शर्मा परियोजना कार्यालय की समस्त पर्यवेक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शौर्य दल सदस्य विकासखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति के प्रतिनिधि सहित लगभग 150 लोगों उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सभी को महिलाओं और बच्चों के संबंध में कानून से सुसज्जित प्रशिक्षण प्रदान किया गया

a

Related Articles

Back to top button