No Slide Found In Slider.
राज्य

50 वर्ष पुरानी रंजिश के कारण आरोपी ने 76 वर्षीय बुर्जुग की करी थी हत्या, पुलिस ने किया खुलासा।

थाना सिंहोनिया पुलिस द्वारा दिनांक 09.06.24-10.06.24 की दरमियानी रात में ग्राम सांगोली में हुई 76 साल के वृद्ध व्यक्ति की हत्या की गुथ्थी का खुलासा कर आरोपी को घटना के 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार, आरोपी से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार 12 बोर का कट्टा किया बरामद।

50 वर्ष पुरानी रंजिश के कारण आरोपी ने की थी मृतक की हत्या।

दरअसल सूचनाकर्ता बृजेश सिंह तोमर पुत्र स्व रामाधार सिंह तोमर द्वारा दिनांक 10.06.24 को थाना सिहोनिया पुलिस को सूचना दी गई कि दिनांक 09. 06.24-10.06.24 की दरमियानी रात्रि को उसके पिता मृतक रामाधार पुत्र रामचरन सिंह तोमर उम्र 76 साल की किसी अज्ञात व्यक्ति ने रात को सोते समय गल में गोली मारकर हत्या कर दी है, उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार विजय सिंह भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला मुरैना, उनि धर्मेन्द्र सिंह गौर थाना प्रभारी सिहानियां एवं सायबर टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया गया एवं थाना वापसी पर सूचनाकर्ता की रिपोर्ट पर से थाना सिहौनिया पर अपराध क्रमाक 72/24 अंतर्गत धारा 302 भादवि का अज्ञात आरोपी के पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए एवं अपराध जघन्य प्रवृत्ति का होने से उक्त अपराध सदर क अज्ञात आरोपियों की पतारसी कर आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु उनि धर्मेन्द्र गौर थाना प्रभारी सिहोनियां को निर्देशित कर थाना सिहौनियां स्तर पर टीम का गठन किया गया एवं उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं विजय सिंह भदौरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय जिला मुरैना के कुशल मार्गदर्शन में उनि धर्मेन्द्र सिंह गौर थाना प्रभारी सिहौनिया द्वारा मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया, सायबर सेल के माध्यम से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किए गए एवं मृतक के परिजनों एवं अन्य ग्रामीणजनों से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान यह तथ्य संज्ञान में आया कि करीबन 50 वर्ष पहले मृतक रामाधार तोमर के भाई बंधुओ द्वारा गांव के ही विजेन्द्र सिंह तोमर के पिता जयसिंह तोमर की हत्या की गई थी, तदोपरांत मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि घटना दिनांक से विजेन्द्र सिंह तोमर का लड़का घर से फरार है व गांव के आस-पास कट्टा लिये हुए घूम रहा है। उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी सिहोनियां मय हमराह फोर्स मुखबिर द्वारा बताये स्थान सिद्ध बाबा मंदिर पर जाकर दबिश दी गई तो मुखबिर द्वारा बताये हुलिये का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराह फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा एवं उक्त घटना के संबंध में हिकमतअमली से पूछताछ की गई तो आरोपी द्वारा अपना जर्म किया गया और बताया कि उसने 50 वर्ष पूर्व हुई अपने बाबा जय सिंह तोमर की हत्या का बदला लेने के उद्देश्य से मृतक रामाधार सिंह तामर की हत्या की है बाद आरोपी की निशानदेही में आरोपी से उक्त अपराध में प्रयुक्त आलाजरर 12 बोर का कट्टा जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सराहनीय भूमिका :-
उक्त कार्यवाही में उनि, धर्मेन्द्र गौर थाना प्रभारो सिहोनिया, सउनि.
राकेश बाबू भास्कर, प्रआर 523 होतम सिंह, प्रआर. 116 शुत्रुघन सिह भदौरियां, प्रआर. 244 नरसिंह, आर. 1098 हरगोपाल, आर.282 अजीत जाट, आर. 1180 रामसिंह जाट, आर.84 अमित चौहान, आर.चा. 614 धर्मवीर गुर्जव व सायबर टीम से प्रआर. राजकुमार, प्रआर. स्वदेश, आर.531 राहुल, आर अवधेश सिंकरवार की सराहनीय भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button