ताजा ख़बरें
थाने में जमा लायसेंसी शस्त्र उठाने को लेकर खास खबर, वैद्य लायसेंस दिखाकर उठा सकेंगे शस्त्र।

विधानसभा निर्वाचन 2023 के दौरान निलंबित किए गए शस्त्र लायसेंस बहाल।
थाने में जमा शस्त्र लायसेंसी द्वारा वैद्य लायसेस दिखाकर उठा सकेंगे शस्त्र।
भिण्ड 11 दिसम्बर 2023/विधानसभा निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने हेतु 13 अक्टूबर 2023 से 5 दिसम्बर 2023 तक निलंबित किये गये शस्त्र लायसेंस संबंधित थाना तथा वेद्य आर्म्स डीलर के सेफ कस्टडी में जमा कराये गये थे।
जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने उक्त निलंबित लायसेंसो को 11 दिसम्बर 2023 को बहाल कर दिए है। जिले के थानो एवं सेफ कस्टडी में जमा कराये गये शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी द्वारा वैद्य लायसेंस व जमा रसीद प्रस्तुत कर विधिवत शस्त्र वापिस प्राप्त कर सकेंगें




