No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

बेटियों को खेलने दें वे आपका गौरव बढाएंगी: पूजा ओझा।

बेटियों को खेलने दें वे आपका गौरव बढाएंगी: पूजा ओझा।

सीमित विकल्प ही देते हैं संकल्पों को जन्म: राधेगोपाल यादव।

जन अभियान परिषद ने किया पूजा ओझा का सम्मान।

भिण्ड। मेरा भिण्ड के रहवासियों से अपील है कि बेटियों को खेलने दें वे आपका गौरव बढाएंगी और देश में भी परिवार के साथ आपका नाम रोशन करेंगी। बेटी बोझ नहीं है। मेरे माता -पिता ने मेरी इस बात को समझा परिणाम आपके सामने है। उक्त बात पेरिस ओलंपिक प्रतिभागी भिण्ड की पूजा ओझा ने कही। वे मप्र जन अभियान परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में बोल रही थीं। इस अवसर चिकित्सक डॉ शेलेंद्र परिहार, वरिष्ठ समाजसेवी शैलेष नारायण सिंह, भारत विकास परिषद प्रकल्प प्रमुख व समाज सेवी श्रवण पाठक, वरिष्ठ समाजसेवी एवं खेल प्रशिक्षक राधेगोपाल यादव सहित जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह, विकासखंड समन्वयक लहार और मेहगांव तथा मेंटर, नवांकुर संस्था प्रतिनिधि, छात्र, प्रस्फुटन समिति के सदस्य मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया और आभार प्रदर्शन विकासखण्ड समन्वयक जय प्रकाश शर्मा ने किया।

कार्यालय कलेक्ट्रेट सभागार में जन अभियान परिषद की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में बोलते हुए जिला समन्वयक ने कहा कि अब वह समय लद गया जब यह कहा जाता था कि खेलोगे कूदोगे तो होगे खराब और पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नबाव, आज खेलों में युवाओं ने अपनी पहचान बनाकर सिद्ध किया है कि यदि प्रतिभा को सही जगह मिले तो वह भी विश्व में परचम फहरा सकती है।भिण्ड की बेटी ने पूरे विश्व में अपनी धाक जमाई है यह हमारे लिये गौरव की बात है। वरिष्ठ समाज सेवी खेल प्रशिक्षक राधे गोपाल यादव ने कहा कि जब गौरी पर इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया करता था तो विश्वास था कि यह एक दिन अपना नाम जरूर रोशन करेंगी आज यह सिद्ध हो गया। पूजा ने भिण्ड की बेटियों के साथ साथ देश की बेटियों को भी एक रास्ता दिखाया है कि दिव्यागंता बाधा नहीं है यदि मन में ठान लिया जाए तो सब पाया जा सकता है। भिण्ड को आज पूजा पर गर्व है।
पूजा ने कहा कि मेरा आप सभी से संदेश है अपनी बेटियों को उनके मन का करने दें। उनका मन पढ़ने में है तो पढ़ने दें यदि उनका मन खेलने का है तो उनको खुलकर खेलने दें। आप अपनी बेटियों पर यकीं रखें वे आपका नाम रोशन करेंगी ही। उन्होंने अपना उदाहरण देते हुये कहा कि मुझे देखो दिव्यांग और जवान बेटी होने के बाद भी मेरे माता पिता ने मुझ पर विश्वास किया आज परिणाम यह है कि मैं आप सबसे सम्मान पा रही हूं। हमारे यहां बेटियों में बहुत प्रतिभा है आप बस उन्हें बाहर आने दीजिये। इस अवसर पर कोच राधेगोपाल यादव का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला समन्वयक शिवप्रताप सिंह भदौरिया और आभार प्रदर्शन विकासखंड समन्वयक जयप्रकाश शर्मा ने किया।

a

Related Articles

Back to top button