समर मूंग उपार्जन के लिऐ समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु आनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 5 जून।

समर मूंग उपार्जन के लिऐ समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु आनलाईन पंजीयन की अंतिम तिथि 5 जून।
सभी किसान भाई अपना पंजीयन निःशुल्क सहकारी समिति पंजीयन केंद्रों पर करा सकते हैं।
उप संचालक कृषि राम सुजान शर्मा ने बताया है कि वर्ष 2024-25 में समर मूंग उपार्जन के लिऐ समर्थन मूल्य पर खरीदी हेतु शासन के निर्देशानुसार पंजीयन कराने के निर्देश प्राप्त हुए थे। जिसके लिए आनलाईन पंजीयन की अंतिम दिनांक 5 जून 2024 निर्धारित है। जिले के सभी किसान भाई जिन्होंने समर में मूंग उगाई है वो अपना पंजीयन निःशुल्क सहकारी समिति पंजीयन केंद्रों पर करा सकते हैं। जिसके लिए जिले में सहकारी समिति अटेर, सहकारी समिति अकोड़ा, विपणन सहकारी संस्था भिण्ड, मेहगांव और गोहद नियुक्त है। इसके अतिरिक्त किसान भाई 50 रुपए शुल्क देकर सीएससी केंद्र, एमपी आनलाइन क्योस्क, तथा अपने मोबाइल से भी अपने मूंग के रकबे का पंजीयन करा सकते हैं।
सभी किसान भाइयों से अनुरोध है की अन्तिम दिनांक से पूर्व अपना समर्थन मूल्य पर विक्रय हेतु पंजीयन कराकर लाभ उठाएं।