No Slide Found In Slider.
राज्य

आपके जनप्रतिनिधि के रूप में आपकी हर मुसीबत में हमेशा साथ खड़ा हूं – मंत्री राकेश शुक्ला।

आपके जनप्रतिनिधि के रूप में आपकी हर मुसीबत में हमेशा साथ खड़ा हूं – मंत्री राकेश शुक्ला।

मंत्री राकेश शुक्ला ने जलभराव क्षेत्र का किया निरीक्षण।

बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर जाना कुशलक्षेम।

पैर में चोट होने बावजूद लगभग 150 किमी. का सफर तय कर जलभराव क्षेत्र का किया मुआयना।

नागरिकों से नदी एवं जलभराव क्षेत्र के आस पास नहीं जाने की अपील।

नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला ने विगत दिवस हुई अतिवर्षा से जलभराव एवं नदियों का जल स्तर बढ़ने से निर्मित बाढ़ की स्थिति का मेहगांव विधानसभा पहुंचकर जायजा लिया।
इस दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसपी डॉ असित यादव, एसडीएम मेहगांव नवनीत शर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

मंत्री राकेश शुक्ला ने पैर में चोट होने बावजूद मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में लगभग 150 किलोमीटर का सफर तय कर जलभराव क्षेत्र का मुआयना किया। उन्होंने नगर परिषद मेहगांव के वार्ड क्रमांक 07 में अतिवर्षा से निर्मित जलभराव की स्थिति का जायजा लिया साथ ही वार्ड वासियों से चर्चा कर कुशलक्षेम जाना।

बैसली पुल पहुंचकर नदी का जल स्तर का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम कछार में बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर कुशलक्षेम जाना। साथ ही उनके भोजन-आवास की समुचित व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मंत्री राकेश शुक्ला ने राहत शिविरों में ठहरे बाढ़ प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर कुशलता पूछी। उन्होंने ग्राम भारौली खुर्द पहुंचकर जलभराव क्षेत्र का अवलोकन किया साथ ही अधिकारियों से चर्चा कर सिंध नदी के जल स्तर की जानकारी ली।
मंत्री राकेश शुक्ला ने उपस्थित ग्रामवासियों से चर्चा कर भरोसा दिलाया कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की राहत एवं पुनर्वास के लिए प्रतिबद्ध है।
आपके जनप्रतिनिधि के रूप में मैं आपकी हर मुसीबत में हमेशा आपके साथ खड़ा हूं।
उन्होंने सभी नागरिकों से अपील कर कहा कि इस समय सभी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है इसलिए नदी एवं जल भराव क्षेत्र के आस पास बिल्कुल नहीं जाएं न ही किसी को जाने दें सभी प्रयास करें कि किसी प्रकार की कोई जनहानि न हो इसलिए सावधान, सतर्क एवं स्वस्थ रहें।
मंत्री राकेश शुक्ला ने इसके पूर्व मेहगाव कार्यालय पर वर्षा से प्रभावित लोगो से चर्चा की और मेहगाव एस डी एम , नगरपालिका सी एम ओ , विधुत विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक निर्देश दिये।

a

Related Articles

Back to top button