No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मेगा इवेंट कार्यक्रम सम्पन्न।

स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मेगा इवेंट कार्यक्रम सम्पन्न।

प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एमजेएस शासकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय भिंड में स्वच्छता ही सेवा 2024 पखवाड़े अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक और स्वयं सेविकाओं द्वारा स्वच्छता अभियान के अंतर्गत मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ.आर ए शर्मा सर ने स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाई प्राचार्य ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा स्वच्छता हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह न केवल हमारे स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि हमारे समाज के लिए भी महत्वपूर्ण है। महाविद्यालय की एनएसएस इकाई अधिकारी डॉ अनिता बंसल ने कहा आइए हम सभी मिलकर अपने परिसर को स्वच्छ बनाएं और अपने समाज को भी स्वच्छ बनाने का संकल्प लें।
कार्यक्रम अधिकारी ने छात्र एवं छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हम सबकी छोटी-छोटी कोशिशें स्वच्छता के प्रति आपकी जागरूकता एक बड़ा परिवर्तन ला सकती हैं आइए हम सभी मिलकर स्वच्छता का संकल्प लें उसके बाद छात्र एवं छात्राओ ने मां सरस्वती प्रतिमा को स्वच्छ कर महाविद्यालय परिसर मे साफ सफाई की और परिसर को प्लास्टिक मुक्त किया।
कार्यक्रम हेतु सर्वप्रथम स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविकाओ को कैप तथा हैंड ग्लव्स का वितरण किया गया। इसके पश्चात स्वयंसेवकएवं स्वयंसेविकाओ द्वारा कॉलेज परिसरसे बाहर भवानीपुरा सरोज नगर मे स्वछता के प्रति अन्य जन मानस को जागृक करने हेतु एक रैली भी निकाली गयी। संपूर्ण कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचर्य डॉ आर ए शर्मा के संरक्षण मे एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एक की कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनिता बंसल के मार्गदर्शन मे हुआ। कार्यक्रम मे स्वयंसेवक एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही। रैली में स्वयंसेवक एवं स्वयंसेकाओ -ने स्वच्छता ही सेवा है स्वच्छता ही स्वास्थ्य है। आओ मिलकर स्वच्छ बनाएं अपना परिसर अपना समाज। स्वच्छता के लिए हम सब जिम्मेदार हैं आदि नारे लगाए और स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई। उन्होंने परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया।

a

Related Articles

Back to top button