देशी पिस्टल सहित आरोपी को देहात पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा।

देशी पिस्टल सहित आरोपी को पुलिस ने चैकिंग के दौरान पकड़ा।
भिंड पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव व अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव पाठक के निर्देशन व नगर पुलिस अधीक्षक अरूण कुमार के मार्गदर्शन में आगामी त्योहारों दृष्टिगत रखते हुये त्योहारों को शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु शहर की सुरक्षा चाक चैबन्द कर दी गयी। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी देहात निरी मुकेश शाक्य के नेतृत्व में दिनांक 18.10.24 को शाम करीब 06 बजे दबोहा रोड विरधनपुरा नहर पुलिया पर सुनसान एरिया में एक व्यक्ति को एक लोहे की देशी पिस्टल सहित गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को अपने मंसूबे में कामयाब होने से पहले ही पुलिस ने पकड लिया। आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपी के कब्जे से जप्त अवैध पिस्टल के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीम-निरी मुकेश शाक्य थाना प्रभारी देहात भिण्ड सउनि भानूप्रताप यादव प्र.आर गुरूदास सोही, सुनील पाण्डेय, आर भूपेन्द्र राजावत,अनिल जाट, आर पंकज जयंत, अजय सगर, ज्ञानेन्द्र मिश्रा,महेन्द्र यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।




