No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

पुलिस ने 315 बोर का 1 अवैध कट्टा एवं 1 जिंदा राउण्ड सहित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

पुलिस ने 315 बोर का 1 अवैध कट्टा एवं 1 जिंदा राउण्ड सहित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल ।

पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना समीर सौरभ द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माताओं, तस्करों एवं क्रय-विक्रय करने वालों अपराधिगों के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं राजपत्रित अधिकारियों को कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एवं एसडीओपी अम्बाह रवि सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में थाना नगरा पुलिस द्वारा 01 आरोपीं को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक 315 बोर का अवैध कट्टा एवं 01 जिंदा राउण्ड को जत किया गया।

दिनाक 01/11/2024 को थाना प्रभारी नगरा उप निरी० रामकुमार सिंह गौतम व उनकी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर नगरा रछेड रोड होटल के पास से मुखबिर के बताए हुलिए अनुसार एक व्यक्तियां को पकड़कर तलाशी ली गई तो उसके पास से एक 315 बोर का अवैध कट्टा एवं 01 जिंदा राउण्ड मिले. जिसके संबंध में वैध लायसेंस चाहने पर लायसेंस न होना बताया गया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25,27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय होने से मौके से उक्त एक 315 बोर का अवैध कट्टा एवं 01 जिदा राउण्ड को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया एवं थाना वापसी पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 116/24 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोप को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरात लेल दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिकाः उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी नगरा उप निरी० रामकुमार सिंह गौतम, आर० 1246 भरत परगार, आर० 21 राजेश सिंह नरवरिया, आर० 404 नरेन्द्र सिंह भदौरिया, आर0 1116 कल्यान प्रसाद आर० चालक भनेन्द्र जाट की अहम भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button