No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

22 वर्षीय युवा किसान की करंट लगने से मौत दो घायल 11 केवी लाइन से ट्रैक्टर टकराने के कारण हुआ हादसा।परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप।

22 वर्षीय युवा किसान की करंट लगने से मौत दो घायल 11 केवी लाइन से ट्रैक्टर टकराने के कारण हुआ हादसा।परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाया आरोप।

मामला भिंड जिले के गोरमी थाना क्षेत्र के मेहदौली गांव का है जहां बताया जा रहा है कि मशीन से सरसों की फसल काटने के लिए किसान जा रहे थे तभी खेतों में काफी नीचे झूल रही 11 केवी लाइन से ट्रैक्टर टकरा गया जिसमें 22 वर्षीय युवा किसान कृष्णकांत शर्मा निवासी मेहदोली की मौत हो गई और परिवार के ही दो अन्य भाई करंट लगने से झुलस गए, जिसमें एक की गंभीर हालत देखते हुए ग्वालियर रेफर कर दिया।

*परिजनों ने बिजली विभाग पर लगाए आरोप!*

मृतक के परिजनों ने बिजली विभाग पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेतों में काफी समय से 11 केवी की नीचे लाइन झूल रही थी, जिसकी उन्होंने पहले भी शिकायत की थी मगर बिजली विभाग के कानों में जूं तक नहीं रेंगी, यदि समय रहते बिजली विभाग लाइनों को सही कर देता तो यह हादसा नहीं होता। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण युवा किसान की करंट लगने से मौत हो गई।

*सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस!*

घटना की सूचना मिलने के बाद पंहुची पुलिस, जहां मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया है। पुलिस ने कहा है कि जांच उपरांत कार्रवाई की जाएगी।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button