पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 (उत्तरार्द्ध) हेतु निर्वाचन के दौरान विद्युत प्रदाय की बनी रहे सुचारू व्यवस्था – जिला निर्वाचन अधिकारी।

पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 (उत्तरार्द्ध) हेतु निर्वाचन के दौरान विद्युत प्रदाय की बनी रहे सुचारू व्यवस्था – जिला निर्वाचन अधिकारी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन भिण्ड संजीव श्रीवास्तव ने कनिष्ठ यंत्री म.प्र.म.क्षे.वि.वि.क.लि. रौन को आदेशित कर कहा है कि पंचायतों के उप निर्वाचन 2024 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम दिनांक 07 नवम्बर 2024 को जारी किया गया है। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदान दिनांक 09 दिसम्बर 2024 को निर्धारित की गई है। इसी प्रकार मतगणना, सारणीकरण तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा दिनांक 13 दिसम्बर 2024 को होना है। मतदान केन्द्रों एवं मतगणना स्थल पर विद्युत प्रदाय निर्बाध रूप से संचालित रहे तथा स्थानीय विद्युत प्रदाय की त्रुटियों (लोकल फॉल्ट) को तत्परता से सुधारने के लिए स्थानीय विद्युत कार्यालय के जिम्मेदार कर्मचारी अनिवार्य रूप से मौके पर उपस्थित रहें, इसकी नितांत आवश्यकता है।
अतः मतदान एवं मतगणना (दिनांक 09 दिसम्बर 2024 एवं 13 दिसम्बर 2024) को निर्बाध रूप से विद्युत प्रदाय एवं विद्युत संचालन से संबंधित त्रुटियों को तत्परता से सुधारने हेतु आपके अधीनस्थ कार्यालयों को तदानुसार समुचित निर्देश जारी करना सुनिश्चित करें जिससे उक्त निर्वाचन प्रभावित न हो।




