कलेक्टर भिण्ड ने जनशिक्षक, जन शिक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल भारौली खुर्द को किया निलंबित।
जनसुनवाई के दौरान जनशिक्षक की पत्नी की शिकायत पर की गई कार्रवाई।

कलेक्टर भिण्ड ने जनशिक्षक, जन शिक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल भारौली खुर्द को किया निलंबित।
जनसुनवाई के दौरान जनशिक्षक की पत्नी की शिकायत पर की गई कार्रवाई।
मुख्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव किया नियत।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने जनशिक्षक, जन शिक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल भारौली खुर्द (मेहगांव) राजीव शंकर त्रिपाठी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने बताया है कि आज दिनांक 24 दिसम्बर 2024 को जनसुनवाई में शिकायतकर्ता ज्योति त्रिपाठी पुत्री शिवनारायण शर्मा निवासी जामना नगर भिण्ड के द्वारा दिये गये शिकायती आवेदन में उल्लेख किया गया है कि उसके पति राजीव शंकर त्रिपाठी के द्वारा उसे व उसके बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया जाता है।
राजीव शंकर त्रिपाठी द्वारा किये जा रहे उक्त कृत्य के दृष्टिगत संबंधित राजीव शंकर त्रिपाठी, जनशिक्षक, जन शिक्षा केन्द्र शासकीय हाईस्कूल भारौली खुर्द (मेहगांव) को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर मुख्यालय जनपद शिक्षा केन्द्र मेहगांव नियत किया जाता है। निलम्बन काल में संबंधित को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।
यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।




