नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से गोहद में विभिन्न स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ आयोजित।

कलेक्टर संजीव कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय कुमार जैन के निर्देशन में मिशन शक्ति के घटक बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन के तहत नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से महिला सशक्तिकरण महिला अधिकार, महिलाओं से संबंधित विभिन्न कानून एवं बालिकाओं, किशोरी से संबंधित विभिन्न कानून, गुड टच बेड टच और महिला और बालिकाओं से संबंधित विभिन्न योजनाओं को नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली कार्यक्रम के माध्यम से विकासखंड गोहद में विभिन्न स्थलों पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया।
बाल संरक्षण अधिकारी अजय सक्सेना के द्वारा अवगत कराया गया कि घटते लिंगानुपात और महिला पुरुष लिंगानुपात में असमानता समाज के लिए सुखद अनुभव नहीं है शासन की मिशन शक्ति योजना के तहत बालिकाओं, महिलाओं के हितैषी वातावरण निर्माण करना एवं विभिन्न योजनाओं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन, वन स्टॉप सेंटर, घरेलू हिंसाओं से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, बाल विवाह प्रतिषेध कानून, किशोर न्याय अधिनियम, पोक्सो अधिनियम, बाल अधिकार जैसे विषयों पर नुक्कड़ नाटक एवं कठपुतली कार्यशालाएं प्रशिक्षण के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ़ वीमेन का प्रमुख उद्देश्य एक क्षेत्र के नीचे महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देना वैदिक सहायता की आवश्यकता होने पर उन्हें विधिक सहायता प्रदान करना और उनकी पात्रता अनुसार विभिन्न योजनाओं से संलग्न कर उनका सशक्तिकरण करना है। जिनका प्रमुख उद्देश्य महिला हितैषी वातावरण का निर्माण करना है जिससे महिलाएं स्वयं को सहज महसूस करें, विभिन्न योजनाओं तक उनकी पहुंच आसानी से हो सके, अवगत कराया गया कि इस तरह की गतिविधियां निरंतर शासन के निर्देशानुसार और जिला प्रशासन के समन्वय से संचालित की जाती हैं।




