No Slide Found In Slider.
ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

केन्द्रीय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित

भिण्ड। केन्द्रीय विद्यालय भिण्ड में विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डॉ. सतीश कुमार एस की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस दौरान केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य, विद्यालय चेयरमैन, जिला शिक्षा अधिकारी, वीएमसी मेंबर्स उपस्थित रहे।
बैठक में केन्द्रीय विद्यालय प्राचार्य द्वारा विभिन्न विषयों पर विद्यालय संबंधित आगामी कार्य योजनाओं एवं विगत सत्र की कार्य योजनाओं का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कलेक्टर द्वारा विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के साथ शैक्षणिक गतिविधियों पर चर्चा की गई तथा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने विद्यालय में शिक्षकों की कमी को यथा शीघ्र दूर करने एवं विद्यालय शिक्षण व्यवस्था में एक नवीन एवं उच्चतर आयाम प्रस्तुत करने के लिए कहा और विद्यालय को यथेष्ट सहयोग करने हेतु भी आश्वासन दिया। बैठक में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button