जोरा विधायक एवं पूर्व विधायक दिमनी ने म्रतका के परिजनों के साथ भिंड थाने का घेराव कर, स्कूल संचालक ससुराल पक्ष पर एफआईआर की करी मांग।
जोरा विधायक एवं पूर्व विधायक दिमनी ने म्रतका के परिजनों के साथ भिंड थाने का घेराव कर, स्कूल संचालक ससुराल पक्ष पर एफआईआर की करी मांग।
मामला भिंड जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां बुधवार के दिन भिंड के प्रतिष्ठित स्कूल संचालक राजेश शर्मा की पुत्रवधू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी, बताया जा रहा है कि घर में उनका शव फांसी के फंदे से लटका मिला था, जानकारी मिलने पर मुरैना से आए मृतका लवली दंडोतिया के परिजनों ने कहा था कि ससुराल पक्ष ने दहेज के लिए उनकी बेटी की हत्या कर दी जिसको लेकर ससुराल पक्ष पर एफआईआर की मांग करते हुए अस्पताल परिसर में हंगामा भी किया था, मगर आज जौरा विधायक पंकज उपाध्याय एवं दिमनी से पूर्व विधायक बलबीर दंडोतिया भी म्रतका लवली दंडोतिया के परिजनों के साथ आए और सिटी कोतवाली का ना सिर्फ घेराव किया बल्कि ससुराल पक्ष पर एफआईआर दर्ज कराने के लिए नारेवाजी भी की। इस बीच पुलिस और परिजनों के बीच जमकर बहस भी हुई। जौरा विधायक पंकज उपाध्याय एवं दिमनी से पूर्व विधायक बलबीर दंडोतिया ने कहा है कि 7 दिन के अंदर यदि पुलिस ससुराल पक्ष पर एफआईआर नहीं करती है तो आगे बड़ा आंदोलन होगा। पुलिस ने जांच उपरांत उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।




