बोलोरो गाड़ी सहित 30 पेंटी अवैध शराब पुलिस ने की जप्त ,3 आरोपी भी दबोचे।

थाना चिन्नौनी पुलिस द्वारा 30 पेटी अवैध देशी शराब (270 बल्क लीटर), 01 बुलेरो गाडी कुल कीमती मशरूका करीबन 07 लाख 10 हजार रूपये का जप्त कर 03 आरोपीगणों का गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक जिला मुरैना शैलेन्द्र सिंह चौहान द्वारा जिले में अवैध शराब / माद्यक पदार्थों की तस्करी करने वालों, विक्रय करने वालों एवं अवैध शराब का भण्डारण करने वालो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु संपूर्ण मुरैना जिले में विशेष अभियान संचालित कराया जाकर जिले के समस्त थाना प्रभारिया को अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्त्तियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त अभियान के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुरैना डॉ. अरविन्द सिंह ठाकुर के निर्देशन एव अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कैलारस रवि सोनेर के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 22.03.2024 कार्य. निरीक्षक शशिकुमार थाना प्रभारी चिन्नौनी का जरिए विश्वसनीय मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि शासकीय स्कूल भर्रा क पास तीन व्यक्ति एक बुलेरो गाड़ी में अवैध शराब रख हुए है एवं उक्त शराब को बेचने की फिराख में है। मुखबिर की उक्त सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी द्वारा तत्काल मय हमराह फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर चैकिंग की गई, तो आरोपीगण द्वारा पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया गया, जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेरकर पकड़ा गया एवं उक्त बुलेरो वाहन को चैक किया गया तो उसे 30 पेटी (270 बल्क लीटर) अवैध देशी शराब (प्लेन) रखी हुई मिली, आरोपियों से उक्त शराब के संबंध में वैध लायसेंस चाहा गया, तो लायसेंस नहीं होना बताया गया, आरोपीगण का उक्त कृत्य धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत दंडनीय होने से मौके पर से उक्त अवैध शराब व बुलेरो गाडी को आरोपीगण के कब्जे से जप्त किया गया जिसकी अनुमानित कीमत करीबन कीमत 7 लाख 10 हजार रूपये है। तदोपरांत थाना वापसी पर आरोपीगण के विरूद्ध अपराध क्रमांक 37/2024 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत कायम कर विवेचना में लिया गया।
सराहनीय भूमिकाः-उक्त कार्यवाही में कार्य. निरीक्षक शशिकुमार थाना प्रभारी चिन्नौनी, उनि पवन सिंह भदौरिया चौकी प्रभारी झुण्डपुरा, उनि. एन.पी.गौड, सउनि धीरज सिंह, प्र.आर. 88 श्याम सिंह, प्र.आर 169 ब्रजेन्द्र सिहं तोमर, आर. 1106 कोक सिंह, आर. 17 संजय सिंह, आर. 196 अवधेश, आर. 1287 सुनील की सराहनीय भूमिका रही है।




