No Slide Found In Slider.
Breaking Newsताजा ख़बरें

हवाई फायर कर ग्रामीण का अपहरण करने वाले 6 आरोपीयों को 24 घंटे में रौन पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहृत को भी किया दस्तयाब।

हवाई फायर कर ग्रामीण का अपहरण करने वाले 6 आरोपीयों को 24 घंटे में रौन पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपहृत को भी किया दस्तयाब।

भिंड एसपी डां. असित यादव पुलिस, एएसपी संजीव पाठक, एसडीओपी प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में थाना रौन पुलिस द्वारा हवाई फायर कर ग्राम मेहदा में दहशत का माहौल बना कर बीच गांव से ग्रामीण का अपहरण करने वाले आरोपियो को गिरफ्तार करने एंव अपहृत को घटना के 24 घंटे के अंदर आरोपीगण के कब्जे से मुक्त कराने रौन थाना पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।

घटना इस प्रकार है कि दिनांक 17.04.25 को ग्राम मेहदा मे रात्रि 09.00 बजे एक लाल रंग की आई20 कार से अज्ञात 07 आरोपीगण द्वारा सरेराह आकर कट्टो से फायर करते हुए गांव मेहदा में दहशत का माहौल बनाया एंव ग्रामीण सुजान बघेल को उसके घर के द्वार से उठा कर अपहरण कर लिया जिस पर थाना रौन मे अपराध क्रमांक 76/25 धारा 140(3), 125,115 (2) बीएनएस 11/13 MPDPK ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया। उक्त घटना से गांव व आसपास के माहौल मे दहशत का माहौल बन गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए, वरिष्ठ अधिकारीगण द्वारा थाना प्रभारी रौन निरीक्षक आशुतोष शर्मा के नैत्रत्व में टीम गठित कर आरोपीगणो की जल्द से जल्द गिरफ्तार करने एंव अपहृत को छुडाने को निर्देशित किया। गठित टीम के द्वारा दिनांक 18.04.25 को मुखबिर सूचना पर से बीहड का ईलाका कौथ की मडैयन से अपहृत सुजान सिंह बघेल को आरोपीगण के कब्जे के कब्जे से मुक्त कराया। कराया एंव 06 आरोपीगणो को गिरफ्तार किया 1

बरामद मसरूखा-

01-तीन 315 बोर के देशी कट्टे

जन सेवा

02-12 जिन्दा राउण्ड

03-एक आई 20 कार क्रमांक DL8C AM 6625

14:09

सराहनीय भूमिका थाना प्रभारी रौन निरी. आशुतोष शर्मा, उनि अभिषेक राय, उनि नागेश शर्मा थाना

देहात, उनि रेखा मिश्र कन्ट्रोलरूम भिण्ड, सउनि बलवीर सिंह, सड़नि कम्पोटर पचौरी, प्र. आर. 362 अरविंद तोमर, प्र. आर. 1010 शैलेन्द्र सिंह, प्र आर 1017 कौशल सिंह, प्र. आर. 45 इन्द्रवीर परिहार, प्र. आर. 363 प्रवीन तिवारी, प्र आर 1172 नकुल यादव थाना रौन, प्र आर 542 अरूण दीक्षित कन्ट्रोलरूम भिण्ड, आर 246 विपिन जाट, आर 1285 शिवम सेंगर, आर 1231 कौशल जाट, आर. 1342 प्रेम प्रकाश सिंह, आर 816 अनिल मिश्रा, आर 919 दीपक राजावत, आर 266 अतुल त्रिपाठी, आर 1159 महेन्द्र प्रजापित, आर. 1351 नवीन तोमर, आर 40 देवेन्द्र राठौर, आर. 105 देवेन्द्र सिंह, आर 337 अभिषेक राजावत, म.आर. 1293 वंदना खरे, म.आर. 264 तनु जाटव चाना रौन, आर 1305 अवधेश चौहान, आर 525 राहुल तोमर, बीडीएस कृष्णा थाना देहात, आर 325 सुल्तान, आर 877 रामवरन थाना कोतवाली भिण्ड एंव सायबर सेल भिण्ड की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

a

Related Articles

Back to top button