No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

आपदाओं से निपटने हमें रहना चाहिए सजग – एसडीएम।

आपदाओं से निपटने हमें रहना चाहिए सजग – एसडीएम।

*रासायनिक/औद्योगिक आपदा पर इंडस्ट्रियल एरिया मालनपुर की टेवा एपीआई प्रा.लि. कम्पनी में की गई मॉक ड्रिल*

*आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जन जागरूकता के उद्देश्य से हुआ मॉक अभ्यास*

भिण्ड जिले के इंडस्ट्रियल एरिया मालनपुर की टेवा एपीआई प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी में रासायनिक/औद्योगिक आपदा की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित राहत और बचाव कार्य की तैयारियों को परखने हेतु मॉक ड्रिल की गई। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली, मप्र राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, गृह विभाग भोपाल तथा जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भिण्ड द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित यह मॉक ड्रिल आपदा प्रबंधन की तैयारियों को परखने तथा जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। जिला प्रशासन, पुलिस और स्थानीय नागरिकों द्वारा भी इस मॉक ड्रिल में सहभागिता की गई।
मॉक ड्रिल की शुरूआत टेवा एपीआई प्राईवेट लिमिटेड कंपनी में आग की सूचना से हुई। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन तुरंत सक्रिय हुआ और जिला प्रशासन, पुलिस, अस्पताल और कम्पनी के अधिकारियों को सूचना देते हुए राहत और बचाव कार्य शुरू किए गए। आग के प्रभाव को कम करने और बड़ी दुर्घटना से बचाव हेतु केमिकल टैंक पर पानी की बौछार शुरू की गई। साथ ही प्रभावितों को आवश्यक प्राथमिक उपचार देते हुए अस्पताल भेजा गया। मॉक ड्रिल के दौरान एसडीएम गोहद पराग जैन, एसडीओपी गोहद सौरभ कुमार, टी.आई. प्रदीप, महाप्रबंधक औद्योगिक क्षेत्र मालनपुर अमित शर्मा, श्रम निरीक्षक मालनपुर मुरारी नरवरिया, फायर इंचार्ज ऑफिसर सतीश चौहान, टेवा एपीआई प्रा.लि. कम्पनी से सत्यप्रकाश, नितिन और संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
एसडीएम गोहद पराग जैन ने बताया है कि बढ़ते औद्योगिकीकरण के साथ हमें विभिन्न प्रकार की आपदाओं से निपटने के लिए भी तैयार रहना चाहिए। इस प्रकार की मॉक ड्रिल का उद्देश्य औद्योगिक आपदा होने पर त्वरित राहत और बचाव कार्य की तैयारियों को परखने के साथ ही आपदा प्रबंधन के सरकारी व गैर सरकारी तंत्रों के मध्य समन्वय स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि सामान्यतः ऐसी घटनाएं मानवीय त्रुटि या अन्य कारणों से हो जाती हैं, इसलिए सभी उद्योगों को आपदा प्रबंधन योजना एवं टीम बनानी चाहिए। साथ ही नागरिकों को भी इसके लिये जागरूक रहना चाहिए।

a

Related Articles

Back to top button