No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरेंधर्म

फूप थाना प्रभारी सतेंद्र राजपूत ने दिखाई मानवता, गस्त के दौरान सर्दी से कांपते व्यक्ति को उड़ाया कंबल।

थाना प्रभारी सत्येंद्र राजपूत की नेकी का वीडियो हो रहा वायरल।

भिंड /पुलिस को कुछ लोग भले ही किसी नज़र से देखते हों, मगर सच्चे देशभक्त हमेशा लोगों की सेवा और सुरक्षा करते नजर आतें है। जी हां हम बात कर रहे हैं भिंड जिले के फूप थाना प्रभारी की जिन्होंने गस्त के दौरान एक सर्दी में कांपते व्यक्ति को देखा और उन्होंने तत्काल उस व्यक्ति का हाल-चाल जाना और कंबल उड़ाया।

पुलिस अधिकारी की हर कोई कर रहा तारीफ!

दरअसल अपनी ड्यूटी के दौरान गस्त पर निकले फूप थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह राजपूत की निगाह एक व्यक्ति पर पड़ी तो उन्होंने देखा कि वह व्यक्ति ठंड से कांप रहा है थाना प्रभारी सत्येंद्र राजपूत उस व्यक्ति के पास पहुंचे और हाल-चाल जाना और सर्दी से बचने के लिए उसे कंबल भी उड़ाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पुलिस की इस दरियादिली की हर कोई तारीफ करते नजर आ रहा है।

भिंड से प्रदीप राजावत की रिपोर्ट।

a

Related Articles

Back to top button