No Slide Found In Slider.
खेलताजा ख़बरें

राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग भिंड ने पर्यावरण दिवस मनाया।

राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग भिंड ने पर्यावरण दिवस मनाया।

जिला समन्वय आनंद विभाग संजय पंकज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है, प्रकृति हमें आनंद देती है, आनंद से रहना है तो प्रकृति का संरक्षण जरूरी मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर गुरुवार को शासकीय एमजेएस महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर के दौरान पर्यावरण संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वक्ताओं ने पर्यावरण संरक्षण विषय पर अपने विचार रखे और प्लास्टिक के उपयोग नहीं करने का संकल्प लिया। जिला खो-खो संगठन के सचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा प्रकृति हमें आनंद देती है, इसलिए आनंद से रहना है तो प्रकृति की रक्षा करनी होगी। नदी, पेड़-पौधे, जंगल जमीन और जानवर सब की रक्षा करना होगी। उन्होंने कहा कि हम कालिदास की तरह जिस डाल पर बैठे हैं उसे ही काट रहे हैं। हमें अपने पर्यावरण के संरक्षण के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण करना होगा।
राज्य आनंद संस्थान के आनंद सहयोगी नीरज मुजोरिया ने अपने घर के आसपास एक पौधा रोपने और प्लास्टिक थैली का उपयोग नहीं करने का संकल्प लेने की बात कही। इस मौके पर आनंद सहयोगी बादशाह सिंह गुर्जर, साधना तोमर, हिमांशु दिवाकर, प्रियंका बघेल, कीर्ति बघेल और कई अन्य छात्र और छात्राएं शामिल हुये।

a

Related Articles

Back to top button