No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

तालाबों में पैदा हो रही सरसों की फसल, मजदूरों के हक पर डाला जा रहा डांका।

तालाबों में पैदा हो रही सरसों की फसल, मजदूरों के हक पर डाला जा रहा डांका।

सरकार जहां एक और जल संवर्धन जैसी योजना के तहत पुराने तालाब हुए बावड़ी को नया रूप देने का प्रयास कर रही है तो वहीं दूसरी और कुछ पंचायत के सरपंचों के द्वारा नरेगा के तहत बनने वाले तालाबों व डैमों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है। इतना ही नहीं कई पंचायत के तालाबों में दबंग किसानों के द्वारा फसलें भी उगाई जा रही है। जी हां हम बात कर रहे हैं भिंड जिले के अटेर विधानसभा क्षेत्र के जम्हौरा गांव की, जहां गांव के सरपंच बिमला अशोक शिवहरे एवं सचिव की मिली भगत से नरेगा के कामों में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है और मजदूरों के हक पर डाका डाला जा रहा है। सरपंच के द्वारा नरेगा के तहत बनने वाले तालाबों और बांधों का निर्माण जेसीबी एवं पोकलेन जैसी मशीनों के द्वारा कराया जा रहा है और उन्हें तालाबों पर दबंग किसानों के द्वारा सरसों की फसल की भी पैदावार की गई, इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत में हो रहे भ्रष्टाचार की उन्होंने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत भी की है। वही इस संबंध में जब सरपंच पति अशोक शिवहरे से भ्रष्टाचार के बारे में पूछा तो कुछ भी बोलने से बचते नजर आए, वही इस संबंध में जिला पंचायत सीईओ जगदीश गोमे ने कहा है कि तालाबों का निर्माण मजदूर से ना कराते हुए मशीनों से कराए जा रहे हैं जिसका वीडियो देखा है, जांच उपरांत दोषी पाए जाने पर सरपंच और सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

a

Related Articles

Back to top button