ताजा ख़बरें
लहार पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा बाइक रैली।
लहार पुलिस ने निकाली तिरंगा यात्रा बाइक रैली।
भिंड एसपी डॉ असित यादव के निर्देशन एवं लहार एसडीओपी लहार प्रवीण त्रिपाठी के निर्देशन में निकाली गई बाइक तिरंगा रैली।रेली में थाना प्रभारी लहार रविन्द्र शर्मा, उप निरीक्षक नरेंद्र शर्मा तथा थाने का समस्त स्टाफ रहा सम्मिलित। पुलिस अधीक्षक डॉ असित यादव के निर्देशानुसार भिंड पुलिस द्वारा निकाली जा रही है तिरंगा यात्रा।तिरंगा यात्रा थाना लहार से शुरू होकर सिविल अस्पताल मार्ग, लोहिया चौक, मस्तौरा चौराहा, महाराणा प्रताप चौराहा होते हुए थाने पर जाकर समाप्त हुई ।




