No Slide Found In Slider.
ताजा ख़बरें

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जिला स्तरीय शिविर 19 जनवरी को नपा भिण्ड में।

प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जिला स्तरीय शिविर 19 जनवरी को नपा भिण्ड में।

भिण्ड 17 जनवरी 2024 /प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का जिला स्तरीय शिविर 19 जनवरी 2024 को नगर पालिका, भिण्ड के परिसर हॉल में प्रातः 12 बजे से आयोजित किया जावेगा। उक्त शिविर में ट्रेड कारपेंटर, नाव बनाने वाले, अस्त्र बनाने वाले,लोहार, ताला बनाने वाले, हथौड़ा और टूलकिट निर्माता, सुनार, कुम्हार, मूर्तिकार, मोची (जूता चप्पल का कार्य करने वाले), राज मिस्ती, डलिया, चटाई, झाड़ बनाने वाले, पारंपरिक गुडिया/खिलौने बनाने वाले, नाई (ब्यूटी पार्लर/सैलून), मालाकार, धोबी (ड्राई क्लीनर्स), दर्जी (बुटिक/सिलाई सेन्टर), मछली का जाल बनाने वाले से संबंधित हितग्राहियों का सी.एस.सी. के माध्यम से निःशुल्क पंजीयन करवाया जायेगा।
महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र भिण्ड बीएल मरकाम ने बताया कि उक्त योजना में पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को प्रथम प्रशिक्षण, 5 से 7 दिवस (40 घण्टे) एवं द्वितीय प्रशिक्षण 15 दिवस (120 घण्टे) का दिया जायेगा, जिसमें 500 रूपये/ प्रतिदिन प्रशिक्षण भत्ता दिया जायेगा एवं संबंधित ट्रेड की टूलकिट हेतु 15000 रूपये डी.बी.टी. के माध्यम से दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त विश्वकर्मा आई.डी/ प्रमाण पत्र दिया जायेगा जिसके उपरान्त बैंक से प्रथम चरण में 18 माह हेतु राशि रू. 50 हजार से 1 लाख तक का 5 प्रतिशत ब्याज दर से कोलेट्रल फ्री ऋण प्रदाय किय जायेगा एवं द्वितीय चरण 30 माह हेतु अधिकतम राशि 2 लाख तक का 5 प्रतिशत ब्याज दर से कोलेट्रल फ्री ऋण प्रदाय किया जायेगा।

a

Related Articles

Back to top button